UP By Election Exit Poll: यूपी उपचुनाव में योगी या अखिलेश? जानें एग्जिट पोल का हाल

यूपी उपचुनाव में योगी या अखिलेश? जानें एग्जिट पोल का हाल
X
UP By Election Exit Poll: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है l

UP By-Election Exit Poll: यूपी में आज उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। कुल 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए, जिनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। आज ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई, और इनके नतीजे भी 23 नवंबर को आएंगे।

मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न चैनलों ने अपने एग्जिट पोल जारी करना शुरू कर दिया है। एग्जिट पोल के नतीजे न केवल यूपी उपचुनाव के लिए बल्कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के लिए भी सामने आ रहे हैं। जानिए यूपी उपचुनाव को लेकर एग्जिट पोल के क्या संकेत हैं।

यूपी उपचुनाव का एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के हिसाब से बात करें तो JVC टाइम्स नाव और Materize ने एग्जिट पोल ने आंकड़े जारी किए हैं l दोनों के आंकड़े लगभग एक जैसे ही दिखाई दे रहे हैं l लेकिन अगर Materize के आंकड़ों की बात करे तो उसमे बीजेपी को जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है l उसके आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 9 में से 7 सीटें मिलने का अनुमान है l जबकि JVC टाइम नाउ के एग्जिट पोल की बात करें तो उसमे बीजेपी गठबंधन को 6 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं l वहीं अगर जी न्यूज के एग्जिट पोल की बात करें तो उसमे बीजेपी को 5 और समाजवादी पार्टी को 4 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है l

नौ सीटों पर कहाँ कितना पड़ा वोट

यूपी उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है l एक एक सीटों की बात करें तो जानिए कहाँ कितने प्रतिशत पड़े वोट l खैर में 5 बजे तक 46.55% मतदान l गाजियाबाद में 5 बजे तक 33.30% मतदान हुआ l सीसामऊ में 5 बजे तक 49.03% मतदान हुआ l मझवां में 5 बजे तक 50.41% मतदान हुआ l कटेहरी में 5 बजे तक 56.69% मतदान हुआ l करहल में 5 बजे तक 53.89% मतदान हुआ l मीरापुर में 5 बजे तक 57.02% मतदान हुआ l कुंदरकी में 5 बजे तक 55% मतदान l वहीं फूलपुर में 5 बजे तक 43.43% मतदान हुए हैं l

Tags

Next Story