UP उप चुनाव: ID चेक करने वाले कई पुलिसकर्मी सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग का एक्शन
UP उप चुनाव
UP Bypolls : उत्तरप्रदेश उपचुनाव में मतदान के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ईसीआई ने मतदाताओं की आईडी चेक करने वाले पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर अब तक 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं। आरोप था कि, सीसामऊ समेत कई सीट पर हो रही वोटिंग के दौरान मतदान करने आए लोगों को फर्जी वोटर बताकर पुलिस ने रोका और मतदान नहीं करने दिया।
जानकारी के अनुसार, सपा की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में सीसामऊ के 2, मुरादाबाद के 3 जबकि मुजफ्फरनगर के 2 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने सस्पेंड करने के आदेश देते हुए कहा कि, चुनाव में मतदान पूरी तरह निष्पक्ष होना चाहिए। प्रक्रिया का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सस्पेंड होने वाले पुलिस अधिकारियों में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और राकेश कुमार नादर शामिल हैं।
बता दें कि, उत्तरप्रदेश की 9 सीट पर मतदान हो रहा है। सपा ने कई पोलिंग बूथ पर पुलिस द्वारा आईडी कार्ड चेक करने का आरोप लगाया है। फिलहाल कार्रवाई सीसामऊ सीट से सामने आए मामले को लेकर हुई है। कई जगह एआईडी कार्ड चेक करने को लेकर पुलिस और मतदाताओं के बीच बहस और झड़प की जानकारी भी सामने आई है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि, कोई भी योग्य मतदाता बिना मतदान किए लौटना नहीं चाहिए। साथ ही पुलिस को किसी भी मतदाता के आईडी कार्ड जांच न करने के आदेश दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि, वोटर्स की आईडी चेक करना पोलिंग एजेंट्स और मतदान दल का काम है।