UP News: चंद्रशेखर आजाद का CM योगी को चैलेंज, हिम्मत है तो बिजनौर आइये...जमानत जब्त हो जाएगी
चंद्रशेखर आजाद का CM योगी को चैलेंज
UP News : उत्तरप्रदेश। चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेन्ज दिया है। उन्होंने कहा है कि, "मैं CM को चैलेंज करने के लिए उनके यहां चुनाव लड़ने गया था, अब मैं उन्हें चैलेन्ज देता हूँ कि, हिम्मत है तो बिजनौर आइये और चुनाव लड़िए।" जानकारी के अनुसार, कुंदरकी में जनसभा के दौरान चंद्रशेखर ने CM योगी को चैलेंज किया है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा है कि, 'बिजनौर की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें CM...मैं CM को चैलेंज करने के लिए उनके यहां चुनाव लड़ने गया था लेकिन अगर आप में हिम्मत है तो बिजनौर आइये। बिजनौर की 7-8 में से किसी भी सीट से चुनाव लड़िए। आप यहां चुनाव लड़ें तो आपकी जमानत जब्त होगी।
कुंदरकी में जनसभा के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, हमारी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर आप इस गुंडागर्दी वाली सरकार से सवाल पूछ सकते हो। चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि, अगर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं कराइ तो उनका नाम बदल देना।
उत्तरप्रदेश सरकार की नीतियों को तानाशाही भरा बताते हुए चंद्रशेखर आजाद बोले कि, ये सरकार नागरिकों के प्रति तानाशाही भरा रवैया अपना रही है। जो लोग सच बोलते हैं उनके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है। जिनके बच्चे आवाज उठाते हैं उन्हें गोली मार दी जाती है। आधार कार्ड छीन कर वोटर आईडी कार्ड छीनने की साजिश भी की जा रही है। सरकार कहती है कि, खूब काम हुआ है, साबका साथ - सबका विकास की बात की जाती है लेकिन विकास और साथ क्या कुछ लोगों तक ही सीमित है? हिम्मत है तो निष्पक्ष चुनाव कराकर देखिए, अगर आपकी जमानत जब्त नहीं होती तो देखिएगा, हम आपको कैसे जवाब देंगे।
उत्तरप्रदेश से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें