योगी का नारा सपा को भी भाया: समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे 'न बंटेंगे न कटेंगे' के पोस्टर
समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे 'न बंटेंगे न कटेंगे' के पोस्टर
UP Political Poster : उत्तरप्रदेश। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया 'न बंटेंगे न कटेंगे' (Na Bantenge Na Katenge) का नारा अब काफी पॉपुलर हो गया है। इसका क्रेज इतना बढ़ गया है कि, समाजवादी पार्टी के नेता भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर सीएम योगी के नारों का पोस्टर लगा दिखाई दिया। इसके पहले सपा का 'सत्ताईस के सत्ताधीश' नारे वाला पोस्टर चर्चा में था।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता अमित चौबे ने यह पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नारे का किया इस्तेमाल किया गया है। सपा मुख्यालय के बाहर योगी के नारे वाले पोस्टर में लिखा है कि, "न बंटेंगे न कटेंगे पीडीए के संग रहेंगे।"
दरअसल, उप चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी में आज कल होर्डिंग वॉर चल रही है। बीते दिनों 'सत्ताईस के सत्ताधीश' समेत 'सत्ताईस के खेवनहार' जैसे पोस्टर लगे थे अब 'न बंटेंगे न कटेंगे' पोस्टर की बारी है। लखनऊ पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के सचिव रंजीत सिंह द्वारा लगवाए गए पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें लिखा गया था कि, "न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे।"
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से सचिव रंजीत सिंह ने गौतमपल्ली में यह पोस्टर लगवाए थे। इस पोस्टर में लिखा था - 'न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे,हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।'