UPPSC RO ARO Exam: यूपी लोकसेवा आयोग तय समय पर कराएगा परीक्षा, छात्र एक दिन एक परीक्षा की मांग पर अड़े

यूपी लोकसेवा आयोग तय समय पर कराएगा परीक्षा, छात्र एक दिन एक परीक्षा की मांग पर अड़े
X

यूपी लोकसेवा आयोग तय समय पर कराएगा परीक्षा

UPPSC RO ARO Exam : यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन छात्रों की मांग है कि, एक दिन एक ही शिफ्ट में परीक्षा करवाई जाए। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार यूपी लोकसेवा आयोग तय समय पर परीक्षा कराएगा।

परीक्षा की डेट बदलने को लेकर आयोग मंथन नहीं कर रहा है। आयोग छात्रों को समझाने का लगातार प्रयास कर रहा है। लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी है कि, तय समय पर ही परीक्षा होगी।

बता दें कि, UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जाएगी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही है।

दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित हैं। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे हैं।

छात्रों की मांग है कि, परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही पाली में कराई जाएं और नॉर्मलाइजेशन को हटाया जाए जबकि आयोग का कहना है कि परीक्षा सेंटर्स की कमी होने के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में भी सेंटर्स की कमी का हवाला देकर परीक्षा को आगे बढ़ाया गया था।

ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि PCS की परीक्षा को दो दिन में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों में से 41 ज़िलों में ये परीक्षा कराई जानी है।

UP PCS प्रीलिम्स की जो परीक्षा मार्च 2024 में होनी थी, स्थगित होते - होते दिसंबर 2024 तक पहुँच गई। इसके अलावा, फरवरी 2024 में लीक हुई RO/ARO परीक्षा रद्द की गई थी जिसके बाद तारीख बढ़ते- बढ़ते दिसंबर 2024 तक पहुंच गई।

ऐसे में छात्र नाराज़ हैं. अपनी मांगों को लेकर बीते दिन से सड़क पर बैठे हैं। वहीं, आयोग तय तारीखों पर परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की तैयारी कर रहा है।

Tags

Next Story