'मैं जेल नहीं जाऊंगा ... क्योंकि जेल मैं कभी जाता नहीं': हरदोई से जुड़े हाई प्रोफाइल सियासी मामले में खीरी के 'अवधेश' ने दिग्गज मंत्री को भेजा था जवाब...

हरदोई से जुड़े हाई प्रोफाइल सियासी मामले में खीरी के अवधेश ने दिग्गज मंत्री को भेजा था जवाब...
X
खीरी विधायक योगेश के मामा डॉ.अवनीश की 307 में कराई थी बार अध्यक्ष ने बाहर-बाहर बेल, थप्पड़ मामले में क्या ही कुछ होना

बृजेश 'कबीर, हरदोई/लखीमपुर। भाजपा ने लखीमपुर-खीरी की जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति लखीमपुर-खीरी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह को भले ही निष्कासित कर दिया है। लेकिन, अवधेश सिंह की जिजीविषा के किस्से भी कम नहीं है। सत्ता से सीधे मुचैटा उनके 'डीएनए' में है। इसकी बानगी हरदोई से जुड़े एक चर्चित किस्से से भी मिलती है।

वह दौर था जब हरदोई पुलिस राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू भदैचा का एनकाउंटर करने की फिराक में थी। राजू के भाई गणेश (खीरी में मर्डर हुआ था) ने लखीमपुर में अवधेश से संपर्क किया। अवधेश सिंह ने फरधान थाने में राजू भदैचा के विरुद्ध 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट में हाजिर करा खीरी जेल में बंद करवा दिया। हरदोई पुलिस ने राजू का रिमांड भेजा तो अवधेश ने जज को राजू की हरदोई में हत्या हो जाने का हवाला दे खारिज करा दी। किस्सा यहां से शुरू हुआ। तब की सरकार के ताकतवर मंत्री ने अवधेश के घर बड़ी संख्या में 'सशस्त्र संदेशवाहक' भेजे। कहा गया, मंत्री से बात कर लो। अवधेश ने यह कहते हुए इंकार कर दिया, उनसे क्या बात करनी। फिर बोला गया जेलर से बात हो गई है वो जाकर मिल लें। इस पर अवधेश का सपाट जवाब था... जेल मैं जाता नहीं, जेल मैं नहीं जाऊंगा, जेल नहीं जाता मैं।

किस्सा इससे भी पुराना है एक कोई 15 से 20 बरस। खीरी सदर विधायक योगेश वर्मा के मामा डॉ. कौशल किशोर (पूर्व विधायक) और उनके भाई डॉ. अवनीश ने चुनाव के माहौल में एक अखबार के तत्कालीन जिला इंचार्ज को पीटा था। मामले में जानलेवा हमले के आरोप में केस रजिस्टर हुआ। बताते हैं, तब दोनों अवधेश की शरण में पहुंचे और बोले, जेल गए तो वृद्ध मां मर जाएंगी। इस केस में भी अवधेश सिंह जज को कन्विंस किया। कहा, शहर के जाने माने डॉक्टर हैं, 90 वर्ष की वृद्ध मां हैं, बिना उनके दवा नहीं खातीं, मर जाएंगी, जेल मत भेजिए और मामले में बाहर बाहर जमानत मिल गई। भले ही योगेश की तहरीर पर अवधेश सिंह पर केस दर्ज हो गया है, लेकिन थप्पड़ मामले में कोर्ट में क्या कुछ होगा, ऊपर के दो किस्से इसकी भी बानगी है ही।

पुष्पा सिंह को गाली गलौज के सवाल पर कन्नी काट गए क्षेत्रीय अध्यक्ष

निजी रेस्टोरेंट का फीता काटने हरदोई आए जिले के सियासी सवाल पर बचते रहे कमलेश मिश्रा

कमलेश मिश्रा

हरदोई। खीरी के बहुचर्चित थप्पड़ काण्ड के बाद से सदर विधायक योगेश वर्मा के समर्थक जामे से बाहर हैं। विधायक समर्थक और खनन माफिया बताए जाने वाले इंद्रेश वर्मा का एक ऑडियो वायरल हैं, जिसमें वह स्थानीय पत्रकार रवि पाण्डेय को धमकाते सुना जा सकता है। खबर डिलीट नहीं होने पर गाली गलौज करते हुए पत्रकार को ही 'डिलीट' करने की धमकी दे रहा है इंद्रेश वर्मा। पत्रकार को धमकाने पर ही नहीं रूका इंद्रेश, उसने पुष्पा सिंह को 'ठकुराइन' संबोधित करने से पहले गाली जोड़ी है। ऐसे लोगों पर भाजपा क्या कार्यवाही करेगी, इस सवाल का जवाब अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने यूं दिया, इस विषय की जानकारी नहीं है, संगठन पैनी नजर रखे है, प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री (संगठन) घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं, संगठन में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता नहीं चलेगी। ईश्वरवती रेस्तरां का उद्घाटन करने पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सवाल से नाराज दिखे।

पुष्पा सिंह को गाली-गुप्तारी पर महिला आयोग मौन

अर्बन कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्ष ने लगाए हैं संगीन आरोप

लखीमपुर-खीरी की जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह

लखीमपुर। पुष्पा सिंह भाजपा की जिला उपाध्यक्ष थीं। अर्बन कॉपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रहीं। अलग बात है कि उनके पति लखीमपुर बार अध्यक्ष अवधेश सिंह विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के आरोपी हैं। लेकिन, आरोप तो पुष्पा सिंह की ओर से विधायक पर गंभीर हैं। मसलन, शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता की ही तोहमत है। यही नहीं, हर चुनाव में पार्टी लाइन से अलग दखल देना और अधिकृत प्रत्याशी को जीतने नहीं देने का भी आरोप है। बात केवल नशे में महिलाओं से बदतमीजी और पुष्पा सिंह को गाली गलौज वाले वायरल वीडियो की ही करें, तो साफ तौर पर महिला उत्पीड़न का मामला बनता है और महिला आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, तब और भी जब आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी लखीमपुर-खीरी की हैं।

Tags

Next Story