UPPSC Prelims Exam: 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर आज पीएससी की प्री - परीक्षा, प्रशासन ने कसी कमर
UPPSC Prelims Exam
UPPSC Prelims Exam : 22 दिसंबर 2024 को उत्तरप्रदेश के 75 जिलों में पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 1331 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस - प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं। दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली 9.30 से 11:30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार, पीएससी द्वारा 220 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पेपर लीक और किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस - प्रशासन द्वारा एग्जाम सेंटर की कड़ी निगरानी की जा रही है।
हमीरपुर में 6 केंद्रों में 2382 परीक्षार्थी :
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2 पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स, होमगार्ड की तैनाती है। हमीरपुर शहर के अंदर चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
अमेठी में परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी :
आज में 12 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की जा रही है। नकल विहीन परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती गई है। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा।