UPPSC: प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर पर राहुल गांधी बोले - सरकार की अक्षमता की कीमत छात्र क्यों चुकायें?
प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन पर पर राहुल गांधी बोले - सरकार की अक्षमता की कीमत छात्र क्यों चुकायें?
उत्तरप्रदेश। प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। UPPSC प्री और RO/ARO की परीक्षा एक ही दिन कराए जाने के लिए अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को छात्रों की संख्या कम है। पुलिस वालों ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है। इस सबके बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, 'सरकार की अक्षमता की कीमत छात्र क्यों चुकायें?'
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, 'प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के साथ यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग का रवैया बेहद असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है। नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य है और एक पाली में परीक्षा की छात्रों की मांग बिल्कुल न्यायपूर्ण है। शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी भाजपा सरकार की अक्षमता की कीमत आख़िर छात्र क्यों चुकायें?'
‘पढ़ाई’ करने वाले छात्रों को सड़क पर ‘लड़ाई’ करने को मजबूर कर दिया गया है और अब उनका पुलिस के जरिए उत्पीड़न किया जा रहा है। अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए घर से दूर रहकर साधना कर रहे युवाओं के साथ ये अन्याय हम स्वीकार नहीं करेंगे। हम प्रतियोगी छात्रों की मांग का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही से नहीं दबाया जा सकता।'
बता दें कि, UP PCS प्रीलिम्स परीक्षाएं क्रमशः 7 और 8 दिसंबर और RO/ARO प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित कराई जाएगी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे जिसमें एक प्रश्न पत्र दूसरे प्रश्न पत्र के मुक़ाबले आसान या मुश्किल हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही है।
दो दिनों में अलग-अलग शिफ्ट्स में परीक्षाएं आयोजित कराए जाने और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण छात्र आक्रोशित हैं। इसके खिलाफ 11 नवंबर से छात्र प्रयागराज में महा-आंदोलन कर रहे हैं।