कृतिका शर्मा ने पिछड़े जनपद श्रावस्ती को दिलाई तीसरी रैंक

कृतिका शर्मा ने पिछड़े जनपद श्रावस्ती को दिलाई तीसरी रैंक
X
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल से आईं कृतिका शर्मा हैं श्रावस्ती में डीएम, चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद की पत्नी होने के नाते मिल पाया यूपी कैडर

सौरभ सिंह सोमवंशी

लखनऊ। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी ने जनसुनवाई समाधान प्रणाली, आइजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन के अगस्त माह की समीक्षा की। इसमें समस्त जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक एवं तहसील स्तर पर समस्याओं के समाधान के साथ सरकारी कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर थी। जो रिपोर्ट तैयार की गई उसमें जन समस्याओं के समाधान में श्रावस्ती को तीसरा स्थान मिला है। आपराधिक मामलों में समाधान के तौर पर लिस्ट में श्रावस्ती को दूसरा स्थान मिला है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रत्येक माह समीक्षा होते रहने से अधिकारियों की जवाबदेही तय होती है। इसी बीच 2013 बैच की पश्चिम बंगाल कैडर की आईएएस अधिकारी रह चुकीं अब श्रावस्ती की डीएम कृतिका शर्मा की चर्चा लखनऊ तक है।

कृतिका शर्मा को आए सिर्फ एक वर्ष हुआ है। वह यहां की आबोहवा से कम परिचित हैं। बाकी फिसड्डी साबित हुए जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने फटकार भी लगाई है। कई हटाए गए हैं और अभी कई और भी हटाए जाएंगे। कृतिका शर्मा ने अपनी सूझबूझ की बदौलत श्रावस्ती की स्थिति काफी अच्छी बना दी है। इसका श्रेय उनको ही है। कृतिका शर्मा का कहना है कि वह सदैव चाहती हैं कि आम जनता की समस्याओं का समाधान हो। जनता का विश्वास टूटता है तो यह मान लेना चाहिए कि हमारे काम में कहीं न कहीं कमी है। उन्होंने स्वदेश से कहा कि वह हमेशा यही चाहेंगी कि जहां पर भी रहे वहां पर समस्याएं या तो हों ही ना और यदि हो तो लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो।

संघ लोक सेवा आयोग की 2013 की परीक्षा में 86वीं रैंक पाकर पश्चिम बंगाल कैडर पाने वाली कृतिका शर्मा ने 2014 में यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक आनंद से विवाह किया। इसके बाद उन्होंने यूपी कैडर में स्थानांतरण हेतु डीओपीटी में आवेदन किया। पश्चिम बंगाल सरकार कम अधिकारियों की बात कहकर के टालती रही। वह केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में गईं। उच्च न्यायालय से उनको राहत मिली। 2022 में अंततः लंबी कानूनी लड़ाई का पटाक्षेप हुआ और वह यूपी कैडर में आ गई। साल भर में ही परिणाम सामने है। उन्होंने तमाम सारे अधिकारियों को काम के मामले में पीछे छोड़ दिया। न केवल कृतिका शर्मा बल्कि उनके पति अभिषेक आनंद भी अपने कार्यों की बदौलत इसी वर्ष अप्रैल में सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हो चुके हैं। अभिषेक आनंद साल 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। अभिषेक आनंद चित्रकूट में डीएम हैं। तैनाती के बहुत दिन नहीं हुए हैं। वे पिछले साल जुलाई में ही चित्रकूट में डीएम के रूप में तैनात हुए। उन्होंने बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उनका यह मॉडल देश के अन्य जिलाधिकारियों के लिए एक उदाहरण है।

Tags

Next Story