वीर बाल दिवस: सीएम योगी ने कहा - 'हिंदू' और 'सिख' एक दूसरे के पूरक

सीएम योगी ने कहा - हिंदू और सिख एक दूसरे के पूरक
X

वीर बाल दिवस

Veer Bal Diwas : उत्तरप्रदेश। वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ। गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। सीएम योगी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, 'हिंदू' और 'सिख' एक दूसरे के पूरक हैं। इन्हें एक - दूसरे के खिलाफ करने की साजिश रची जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा -

"सिक्ख पंथ की शुरुआत ही देश और धर्म के लिए हुई है। गुरुनानक देव जी ने सबसे पहले बाबर के अत्याचार का विरोध किया था। कौन नहीं जनता कि, लाहौर में गुरु अर्जुन देव का बलिदान, जहांगीर के अत्याचार से लोगों को बचाने के लिए किया था। आज कश्मीर भारत का शीश बना हुआ है क्योंकि 'गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज' ने अपना शीश देकर इसकी कीमत चुकाई। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज एक ऐसे पिता है जिन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने पुत्रों का बलिदान होते देखा है। कितनी की उम्र थी जब बाबा जोरावर सिंह और फ़तेह सिंह देश के लिए बलिदान दे रहे हैं। 7 और 9 वर्ष क्या उम्र होती है। सिक्ख गुरुओं का इतिहास देश के लिए शहादत का इतिहास है।"

"हमें वो दृश्य देखने को भी मिले हैं कि, काबुल में अब सिक्ख लगभग समाप्त हो गए हैं। बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। हिन्दुओं और सिक्खों के लिए जो आदर्श गुरुओं ने हमारे सामने रखे हैं ये हममे नई ऊर्जा देंगे। उनका आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणा है। जब हमें यह सब याद होगा तभी हम काबुल और बांग्लादेश होने से बचेंगे। हमें मित्र और शत्रुओं को पहचानने की ताकत के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वे कौन हैं जो सिक्ख धर्म के पुरुषार्थ को कुंध करने की कोशिश कर रहे हैं। वे कौन हैं जो युवाओं को ड्रग की चपेट में ला रहे हैं। 'हिंदू' और 'सिख' तो एक दूसरे के पूरक हैं...इन्हें एक - दूसरे के खिलाफ किये जाने की साजिश रची जा रही है।"

"श्री गुरु नानक देव जी महाराज से लेकर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज तक, जो आदर्श सिख गुरुजन ने स्थापित किए, हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। उस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे, तब 'काबुल' और 'बांग्लादेश' होने से बच पाएंगे।"

मुख्यमंत्री ने देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी को आज 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर नमन किया।

Tags

Next Story