Atul Subhash: अतुल सुभाष का हत्यारा कौन सिस्टम या पत्नी? डेढ़ घंटे के सुसाइड वीडियो में सुनाई दर्दनाक दास्तां
Atul Subhash Suicide Case
Atul Subhash Suicide Case : जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवक ने डेढ़ घंटे का वीडियो शूट किया था। इसके अलावा एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें मृतक अतुल सुभाष ने अपने जीवन की दर्दनाक कहानी बताई थी। जिसमें पत्नी और सुसराल वालों द्वारा की जा रही प्रताड़ना तो वहीं दूसरी ओर सिस्टम से बिना किसी लेन- देन के न्याय की आस। हर तरफ से निराश सुभाष ने अंत में हारकर मौत को गले लगा लिया। अब सवाल यह उठता है कि, अतुल सुभाष का हत्यारा कौन सिस्टम या पत्नी?
ये है पूरा मामला
दरअसल, जौनपुर के रहने वाले अतुल सुभाष (34) कर्नाटक के बेंगलुरू में इंजीनियर थे। पत्नी से प्रताड़ित होकर अतुल ने मराठाहल्ली इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। अतुल की शादी साल 2019 में जौनपुर की ही रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के शुरूआती दिनों में तो सबकुछ ठीक रहा है लेकिन, कुछ दिनों बाद ही निकिता बेंगलुरू से जौनपुर वापस आ गई। इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस कर दिया। शादी के 5 साल में ही पत्नी और उसके परिवार वालों ने अतुल को जान देने कि लिए मजबूर कर दिया।
दो साल में 120 तारीखें
अतुल ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने बताया कि किस तरह निकिता, उसकी सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर ने उससे पैसे ऐेंठने के लिए साजिश रची। उन्होंने उसे और उसके परिवार को झूठे केसों में फंसाया। दो सालों में अब तक कोर्ट में 120 तारीखें लग चुकी है, जिनमें से वो 40 बार खुद बेंगलुरू से जौनपुर पेशी के लिए जाता रहा। इसके अलावा उसके माता पिता को भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कोर्ट से मिली तारीखों पर भी कुछ नहीं होता था। वो इस व्यवस्था से तंग आ चुका है।
पत्नी ने 3 करोड़ मांगा गुजारा भत्ता
निकिता ने अतुल और उसके माता-पिता व भाई पर हत्या की कोशिश, अननेचुरल सेक्स (unnatural sex) , घरेलू हिंसा और दहेज लेने जैसे झूठे आरोप लगाए थे। इन आरोपों में ऐसी धाराएं हैं कि बेल मिलना तक मुश्किल है। पत्नी ने 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगा। यहां तक की उसे अपने बच्चे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। वीडियो में अतुल ने बच्चे को उसके माता-पिता और भाई को सौंपने की माँग की है। ताकि वो उसे अच्छी परवरिश दे सकें।
सिस्टम से भी परेशान
अतुल ने आरोप लगाया कि जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने केस निपटाने के लिए 5 लाख मांगे, लेकिन जब उसने घूस नहीं दी तो फैमिली कोर्ट के जज ने 2 साल की बेटी के लिए 40,000 प्रति माह भरण पोषण का आदेश पारित कर दिया। अतुल ने जब जज के सामने पत्नी पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया तो जज भी हंस पड़ी।
अतुल ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को उसके परिवार की मदद के लिए लाखों दिए शादी के कुछ समय बाद ही निकिता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई लेकिन, उसके परिवारवालों ने शिकायत दर्ज कराई कि दहेज की मांगने की वजह से उसके पिता की मौत हुई और उसके परिवार पर दस लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया।
न्याय मिलना अभी बाकी
अतुल ने वीडियो में कहा कि जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिलती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो। अगर इतने सबूत होने के बाद भी अगर कोर्ट उन्हें सजा नहीं देती तो मेरी अस्थियों को वहीं गटर के सामने बहा दिया जाएगा। अतुल ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था से मेरी गुज़ारिश है कि मेरे मां-बाप और मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। सुसाइड से दौरान उसने जो टीशर्ट पहनी थी उस पर एक पन्ना चिपका हुआ था जिस पर लिखा था- Justice Is Due... ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी किया था जो महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा करने के मामलों पर काम करता था। युवक ने एनजीओ को भी जानकारी दी थी कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।