संभल: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर…

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर…
X

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर उत्‍तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में यह पांचवां बड़ा कदम है। छापेमारी, एफआईआर और बिजली आपूर्ति काटे जाने के बाद अब उनके घर के सामने बनी अवैध सीढ़ियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, सांसद ने बिना नक्शा पास कराए मकान बनाया था। इसके अलावा, घर के बाहर नाली पर अवैध रूप से सीढ़ियां बना दी गई थीं।

नगर पालिका ने क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत यह कदम उठाया है। बताया गया है कि एसडीएम की ओर से सांसद को पहले भी दो बार नोटिस जारी किए जा चुके थे।

बिजली चोरी का मामला और जुर्माना

इससे पहले गुरुवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के मामले में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। विद्युत विभाग ने उन्हें 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा, उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क और दो अन्य पर विभागीय अधिकारियों को धमकाने के मामले में नखासा थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

स्मार्ट मीटर से खुलासा

गुरुवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ सांसद के घर की बिजली आपूर्ति की जांच की। जांच में 16.40 किलोवाट का लोड पाया गया, जो निर्धारित कनेक्शन से अधिक था। स्मार्ट मीटर की जांच में पुराने मीटरों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई। पुराने मीटर की रीडिंग स्मार्ट मीटर के लोड से मेल नहीं खाती थी।

नियमों का उल्लंघन बना कारण

सांसद के घर पर छापेमारी के दौरान यह भी सामने आया कि पिछले एक साल में उनके नाम दर्ज दो कनेक्शनों पर केवल 14,363 रुपये का बिल आया था। यह आंकड़े बिजली चोरी और अनियमितताओं को स्पष्ट करते हैं।

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगातार की जा रही कार्रवाई से उनके मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अतिक्रमण से लेकर बिजली चोरी तक के मामलों में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी है।

Tags

Next Story