घर के पास युवक की गोली मारकर हत्या, एक माह में फायरिंग की चौथी घटना

घर के पास युवक की गोली मारकर हत्या, एक माह में फायरिंग की चौथी घटना
X
एक माह के दौरान जिले में फायरिंग की यह चौथी घटना है। गोली लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई। गोली चलने की इन घटनाओं से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। श्याम को जमीन विवाद में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले अपराधी श्याम के मुहल्ले के रहने वाले ही हैं।

पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शनिवार की रात श्याम सुंदर साव को गोली मार दी गई। श्याम सुंदर को चार गोली मारकर अपराधी फरार हो गए। श्याम सुंदर शहर थाना क्षेत्र के कांदू मुहल्ला के रहने वाले थे। घर के पास ही कांदू मुहल्ला चौक पर इन्हें गोली मारी गई। गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।

पिछले एक माह के दौरान जिले में फायरिंग की यह चौथी घटना है। गोली लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई। गोली चलने की इन घटनाओं से पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। श्याम को जमीन विवाद में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले अपराधी श्याम के मुहल्ले के रहने वाले ही हैं।

देर शाम में अपने घर से मोटरसाइकिल से श्याम सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेकर घर के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने घेर कर इनपर गोली चला दी। गोली लगते ही श्याम मोटरसाइकिल से गिर पड़े। गोली मारने वाले अपराधियों की संख्या चार थी। दो अपराधी मोटरसाइकिल से थे और दो पैदल थे। गोली मारने के बाद सभी रेलवे क्वार्टर वाले रोड से भाग निकले। गोली चलाने वालों की पहचान हो गई है।

एसडीपीओ मणि भूषण ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक और गोली मारने वालों के साथ आपसी विवाद हुआ था। इस कारण से उन्हें गोली मारी गई अनुसंधान किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने वालों की संख्या चार थी और गोली मारने के बाद सभी रेलवे क्वार्टर की ओर भाग गए।

Tags

Next Story