Bihar Diwas celebrated in CG: बिहार दिवस मनाने के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस बोली- बिहार में भी मनेगा छत्तीसगढ़ दिवस?

Opposition to Decision to Celebrate Bihar Day : रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा लिए गए बिहार दिवस मनाने के फैसले का जोरदार विरोध किया जा रहा है। लोगों ने सड़कों पर उतरकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए सरकार से सवाल पूछा है। कांग्रेस का कहना है कि, जैसे छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मानने का फैसला लिया गया है क्या बिहार में भी छत्तीसगढ़ दिवस मनाया जायेगा?
बिहार दिवस मनाए जाने के बवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज बिहार का स्थापना दिवस है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कहना है, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
वहीं दूसरी ओर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम साय से सवाल किया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ दिवस मनाने लिखेंगे चिट्ठी? उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की चापलूसी करने बिहार दिवस मनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, 'मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पा रहे। क्या उनमें हिम्मत है कि महाराष्ट्र और बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मनाएं? बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीजा-पोरा जैसे त्योहार मनाने बंद कर दिए, छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रहे हैं।
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, भूपेश बघेल की बेचैनी पर तरस आता है, BJP कुछ भी करती है तो कांग्रेस बेचैन हो जाती है। इतनी बेचैनी है तो मै तो अभी और गतिविधि करूंगा, कहीं ऐसा ना हो कि इस बेचैनी में उनको छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़े। कांग्रेस ने तो किनारा कर ही दिया है।
यहाँ देखिये विरोध प्रदर्शन का वीडियो