MP NEWS: ग्वालियर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में भिड़े छात्र, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Gwalior Government Science College ruckus
Gwalior Government Science College ruckus : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गवर्नमेंट साइंस कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे कॉलेज परिसर में हंगामा मच गया। दोनों गुटों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई, और इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज की है, जहां छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लात-घुसे और डंडे से हमला किया। इस दौरान एक छात्र को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल छात्र की हालत को गंभीर बताया है, लेकिन फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घायल छात्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने झांसी रोड थाने में मामला दर्ज किया है और तीन नामजद आरोपियों की पहचान कर ली है। इस घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस कॉलेज प्रशासन से भी संपर्क कर रही है।
बताया जा रहा है कि इस विवाद में कुछ बाहरी छात्र भी शामिल थे, जो कॉलेज में घुसकर मारपीट करने लगे थे। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाहरी छात्र कॉलेज के अंदर कैसे घुसे। पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।