Sunil Soni oath: सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ, सीएम साय ने दी नई जिम्मेदारी की बधाई

सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ
X

सुनील सोनी ने ली विधायक पद की शपथ

Sunil Soni oath : छत्तीसगढ़। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दमदार जीत हासिल करने वाले नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने गुरूवार को विधायक पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में शपथ ग्रहण करवाई है। इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद थे। उन्होंने सुनील सोनी को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं और बधाई दी है।

बता दें कि, आज नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी का जन्मदिन भी है, ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद समारोह में उपस्थित से सीएम साय सहित सभी मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें जन्मदिन के साथ नई जिम्मेदारी की बधाई दी।

मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा

विधायक सुनील सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।

गौरतलब है कि, 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले गए और 23 नवंबर को भाजपा ने इस सीट से 9 वीं बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। बीजेपी नेता सुनील सोनी ने 45 हजार के मार्जिन से कांग्रेस नेता को हराया था। बीजेपी के सुनील कुमार सोनी को 89220 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को 43053 वोट मिले।



Tags

Next Story