छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्या: सुरेश चंद्राकर का ठेकेदार पंजीयन निलंबित, लोक निर्माण विभाग ने आदेश किया जारी

सुरेश चंद्राकर का ठेकेदार पंजीयन निलंबित
X

सुरेश चंद्राकर का ठेकेदार पंजीयन निलंबित

Suresh Chandrakar Contractor Registration Suspended : रायपुर। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पंजीयन को निलंबित कर दिया है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, यह आदेश सोमवार देर रात सुरेश चन्द्रकर के गिरफ्तार होने के बाद जारी किया गया है।

लोक निर्माण विभाग ने सोमवार देर रात जारी किये आदेश में बताया कि, मुख्य अभियंता बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर ने विभाग में पंजीकृत “अ” वर्ग ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए जाने पर पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सुरेश चंद्राकर के “अ” वर्ग पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सुरेश चंद्राकर की फर्म पर रेड

इससे पहले हत्यारोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जीएसटी ने भी कार्रवाई की थी। जीएसटी के अधिकारियों ने सुरेश चंद्राकर की फर्म पर रेड मारी थी। इस दौरान उन्हें लगभग दो करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के जानकारी मिली। इस मामले में वाणिज्यिक कर विभाग विस्तृत जांच कर रही है।

वहीं, राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों का 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फर्म ने विगत वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है।

तीन बैंक खातों को कराया होल्ड

सुरेश चंद्राकर द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है, वहीं दूसरी ओर सुरेश चंद्राकर की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच करने के साथ उसके तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की जांच के लिए साय सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर चार हफ्ते में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल कराए जाने के बात कही गई है।

Tags

Next Story