CG NEWS: रायगढ़ में हो रही हाथियों की संदिग्ध मौत, वन विभाग में हड़कंप; 24 घंटे में दूसरा मामला

रायगढ़ में हो रही हाथियों की संदिग्ध मौत, वन विभाग में हड़कंप; 24 घंटे में दूसरा मामला
X

Elephants Dying in Raigarh : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों के भीतर दो हाथियों की मौत से वन विभाग (Forest Department) में हलचल मच गई है। एक ओर जहां सोमवार को धर्मजयगढ़ वन मंडल (Dharmjaygarh Forest Division) के कोंध्रा गांव में एक हाथी की करंट लगने से मौत हुई, वहीं आज फिर एक हाथी की मौत की खबर आई है। इस खबर के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

डेम के दलदल में फंसने की आशंका

आज की घटना रायगढ़ वन मंडल (Raigarh Forest Division) के घरघोड़ा (Gharghoda) वन परिक्षेत्र में स्थित ग्राम पानीखेत स्टापडेम (Panikhet Stoppedam) में हुई। बताया जा रहा है कि हाथियों का एक दल पानी पीने के लिए डेम के पास पहुंचा था, और इसी दौरान एक हाथी दलदल में फंस गया, जिससे उसकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

24 घंटे में दूसरी मौत

रायगढ़ जिले में हुई यह दूसरी हाथी की मौत है। सोमवार को धर्मजयगढ़ वन मंडल (Dharmjaygarh Forest Division) के कोंध्रा गांव में भी एक हाथी की मौत हो गई थी, जब वह करंट की चपेट में आ गया था। दोनों घटनाओं से वन विभाग में गंभीर चिंता बढ़ गई है। विभाग की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

वन विभाग ने अब इस दिशा में सतर्कता बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही नए उपायों पर काम किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में हाथियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे।


Tags

Next Story