खिलाफत आंदोलन: पूर्ववर्ती सौ वर्ष
स्वदेश वेबडेस्क। खिलाफत आंदोलन(1919-1924) मजहबी किताबों द्वारा स्वीकृत ऐसा आंदोलन था, जिसकाभारत मे प्रारंभ उसी समय हो गया था, जब पहले इस्लामी आक्रमणकारी ने भारत की जमीन पर कदम रखा। आधुनिक काल में ओटोमन खलीफा की चर्चा सूफियों, उलेमा, मध्यवर्गीय मुस्लिम बुद्धिजीवियों, मुस्लिम प्रेस और आम मुस्लिमों में 1830 के दशक के बाद से दिखाई देती है। खिलाफत आंदोलन की वैचारिक बुनियाद इसके पूर्व के 100 वर्षों में रखी गई।1857 का संघर्ष अखिल-इस्लामवाद का एक महत्वपूर्ण विस्फोट था, लेकिन इसकी वैचारिक नींव अठारहवीं शताब्दी में रखी गई थी। 1857 के संघर्ष को अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम के रूप में जाना जाता है, परंतु एक प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यकता है कि यदि अंग्रेजों से स्वतंत्रता का संग्राम जीत लिया गया होता, तो उसके बाद भारत पर किसका शासन होना था? मुस्लिम समाज के लिएइसका उत्तर स्पष्ट था। अंग्रेजों का शासन उनके लिए दार-उल-हर्ब (वह क्षेत्र जहां इस्लाम प्रमुख नहीं है अथवा युद्ध का घर) था, जो गत हजार वर्षों से चले आ रहे इस्लामी शासन, दार-उल-इस्लाम(वह क्षेत्र जहां इस्लाम प्रमुख है अथवा इस्लाम का निवास) के बीच एक पीड़ादायक काल था।और केवल दार-उल-इस्लाम की पुनर्स्थापना ही मुस्लिम समाज को संतुष्ट कर सकती थी|
1857 के संघर्ष के जिहादी चरित्र और इसके खिलाफत आंदोलन से संबंध के विषय मे डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ने सत्यपरक विश्लेषण किया है,"जिज्ञासु व्यक्ति 1857 के विद्रोह की जांच कर सकता है, और यदि वह ऐसा करता है तो उसे मालूम होगा कि आंशिक तौर पर चाहे कुछ भी हो, यह मुसलमानों द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद की घोषणा ही थी; और वह बगावत जहाँ तक मुसलमानों का संबंध था,विद्रोह की पुनरावृत्ति थी जो सैय्यद अहमद ने मुसलमानों में दशकों तक यह कहकर पैदा कर दी थी, कि अंग्रेज के कब्जा करने से भारत दार-उल-हर्ब बन गया था| भारत को दार-उल-हर्ब से दार-उल-इस्लाम में बदलने की, वह बगावत एक कोशिश थी| एक और अधिक निकटवर्ती उदाहरण है, 1919 में अफ़ग़ानिस्तान का भारत पर आक्रमण| यह उन भारतीय मुसलमानों द्वारा सुनियोजित था जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के प्रति खिलाफतियों के विरोध की भावना से प्रेरित होकर भारत को स्वतंत्र करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की सहायता मांगी थी (डॉ.अम्बेडकर सपूर्ण वांग्मय खंड 15, पाकिस्तान या भारत का विभाजन, डॉ. बी आर अंबेडकर, डॉ.अम्बेडकर प्रतिष्ठान, नई दिल्ली, पृ.297,298)|
1857 से पूर्व अखिल-इस्लामी आंदोलन
जब भारत में इस्लामी शासन पतन की ओर जा रहा थाशाह वलीउल्लाह(1703-62) एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने अखिल इस्लामवाद का नारा बुलंद किया। उन्होंने एक निर्वाचित खिलाफत के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए और काफिरों के खिलाफ जिहाद या पवित्र युद्ध के कर्तव्य पर विशेष जोर दिया। उनके प्रयासों ने उन्नीसवीं शताब्दी में भारत में इस्लाम की रक्षा के लिए इस्लामी विद्वानों की एक पूरी शृंखलाखड़ी कर दी जिसने मुस्लिम समाज की शक्ति के क्षरण के दौर में भी इस्लाम की रक्षा का कार्य किया|
शाह वलीउल्लाह का मानना था कि मुस्लिम जितना अपने गैर-मुस्लिम पड़ोसियों के साथ परस्पर व्यवहार कम करेंगे उतना वे अल्लाह के बेहतर सेवक हो सकेंगे( द मुस्लिम ऑफ़ ब्रिटिश इंडिया, पी. हार्डी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, 1972, पृ.29, 30)। चाहे 1857 काविद्रोहहोयाफिरखिलाफतआंदोलन, हिंदुओंकीसहायतालेनेकीमुस्लिमनेताओंकीभूमिकाआस्थासेनहींअपितुविवशतासेउत्पन्नहुईथी।
अखिल-इस्लामवाद का अन्य प्रवर्तक सैय्यद अहमद बरेलवी (1786-1831) था, जो प्रारंभ में पिंडारी लुटेरे था और विभिन्न सूफी सम्प्रदायों से संबंधित था। उसने 1826 में महाराजा रणजीत सिंह के खिलाफ जिहाद शुरू किया। जनवरी 1827 मेंउसे इमाम (सर्वोच्च नेता) घोषित कर बैअत (निष्ठा की शपथ, पैगंबर मुहम्मद द्वारा शुरू की गई एक प्रथा) दी गई। उसने मुस्लिमों द्वारा हिंदू तीर्थ स्थानों की तीर्थयात्रा, हिंदू पवित्र त्योहारों में भागीदारी और ब्राह्मणों और ज्योतिषियों से परामर्श लेने की घोर निंदा की। उसके और उसके अनुयायियों के विषय में अंग्रेजों ने अनुमान लगाया था कि उसने अंतत: ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने का इरादा कर लिया था, जो सत्य ही था (हार्डी, उक्त, पृ. 53-54)।अखिल-इस्लामवाद का एक अनिवार्य घटक गैर-मुस्लिमों और मुस्लिमों पर उनके प्रभाव का बहिष्कार है। सैय्यद अहमद बरेलवी के समकालीन हाजी शरीयत-अल्लाह (1781-1840) ने 1821 में बंगाल में फ़रायजी आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन का यह नाम कुरान में निहित कर्तव्यों (फ़ारिज़) पर जोर देने से पड़ा। कुफ्र और बिदा (नवाचार) की अस्वीकृति इसके प्रमुख सिद्धांतों में से थे। उसके पुत्र दूदू मियाँ (1819-1862) ने फ़राज़ियों के एक उग्रवादी भाईचारे का गठन किया। बंगाल में एक और हिंसक इस्लामी पुनरुत्थानवादी आंदोलन का नेतृत्व टीटू मीर (1782-1831) ने किया जिसने अपने अनुयायियों को दाढ़ी बढ़ाने और अपनी धोती को विशिष्ट शैली में बाँधने पर बल दिया। अंग्रेजों द्वारा स्थानीय पैदल सेना भेजकर आंदोलन को समाप्त कर दिया गया(हार्डी, उक्त, पृ.55-59)। इन सभी इस्लामी या कट्टरपंथी आंदोलनों ने अपने पूर्व-इस्लामी हिंदू प्रथाओं से भारत के मुस्लिमो को शुद्ध करने पर जोर दिया जो कि सदियों पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने के बावजूद भी बच गए थे।
अंग्रेजयह महसूस कर चुके थे कि मुस्लिम एक कट्टर और मेलमिलाप विरोधी समुदाय है। ब्रिटिश और वहाबी मुस्लिमों के बीच तनाव की शुरुआत 1838 में हुई थी जब ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और अफ़ग़ानिस्तान के अमीर के बीच पहला अफ़गान युद्ध छिड़ गया। उत्तर-पश्चिम में वहाबियों ने केवल अफ़गान पक्ष की ओर से युद्ध ही लड़ा साथ ही वहाँ ब्रिटिश सेना के कुछ मुस्लिम सिपाहियों की वफादारी को अपनी तरफ करने का प्रयास भी किया (द वहाबीज इन द 1857 रिवोल्ट: ए ब्रीफ रि-अप्रेसल ऑफ़ देअर रोल, इक्तेदार आलम खान, सोशल साइंटिस्ट, खंड 41, मई-जून 2013, पृ.17)
1857 का जिहाद
1857 के संघर्ष के विषय में हिंदू, मुस्लिम और ब्रिटिश दृष्टिकोण को इतिहासकार थॉमस मेटकाफ द्वारा संक्षेप में यूँ प्रस्तुत किया गया है,"यह माना जा सकता है कि विद्रोह की पहली चिंगारी हिंदू सिपाहियों के बीच जागृत हुईजो अपनी जाति व्यवस्था के उल्लंघन से आशंकित थे। लेकिन उसके बाद मुस्लिमों ने असंतोष की आग को हवा दी और खुद को आंदोलन का अगुआ बना लिया| मुस्लिमों ने इन मजहबी शिकायतों को राजनीतिक शक्ति प्राप्त करने के उपाय के रूप में देखा। ब्रिटिश दृष्टिकोण मेंयह मुस्लिम साज़िश और मुस्लिम नेतृत्व था जिसने ब्रिटिश राज को नष्ट करने के उद्देश्य से एक सिपाही विद्रोह को एक राजनीतिक षड्यंत्र में बदल दिया था(दि आफ्टरमाथ ऑफ़ रिवोल्ट: इंडिया 1857-1870, प्रिंसटन, 1965, पृ.298)।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर तैनात बंगाल सेना की इकाइयों द्वारा मई-जून 1857 में विद्रोह के बढ़ते उभार में कस्बों की मुस्लिम आबादी से आये सशस्त्र जिहादी भी शामिल हो गए| कुछ मामलों जैसे कि ग्वालियर की टुकड़ी के नेता मुस्लिम सिपाहीथे। इलाहाबाद,लखनऊ और ग्वालियर मेंसशस्त्र जिहादियों के नेता वहाबी न होकर वास्तव में सूफी थे। 1857 के जिहाद में शामिल होने से कुछ वहाबी नेता हिचकिचा भी रहे थे| विशेषकर उन जगहों पर जहाँ इस विद्रोह का नेतृत्व हिन्दुओं के हाथों में था वहां वहाबियों के सम्मुख नैतिक संकट खडा हो गया था| क्योंकि हिन्दुओं के सहयोगी और अधीनस्थ की भूमिका में कार्य करना उनके सिद्धांतों के अनुकूल नहीं था(इक्तेदार आलम खान, उक्त, पृ.18, 19)।
11 मई 1857 को दिल्ली के विद्रोहियों के कब्जे में आने के बाद नाममात्र के मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर ने बख्त खान (मृत्यु1859) को विद्रोही बलों का मुख्य सेनापति नियुक्त किया। बख्त खान दिल्ली में 100 जिहादियों के साथ पहुंचा था। बख्त खान रुहेला अफगानों का संरक्षक थाजो अपने अमीर-उल-मुजाहिदीन, मौलाना सरफराज अली के नेतृत्व में हांसी, हिसार, भोपाल और टोंक से दिल्ली पहुंचे थे(बख्त खान: ए लीडिंग सिपोय जनरल ऑफ़ 1857, इकबाल हुसैन, प्रोसीडिंग्स ऑफ द इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस, खंड 46, 1985, पृ. 376)।
हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर मुस्लिमो में कोई भ्रम नहीं था| 20 मई1857 को मौलवी मोहम्मद सईद ने मुग़ल बादशाह के समक्ष स्पष्ट किया कि, "जिहाद का परचम, हिंदुओं के खिलाफ महोमेदानों की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से फहराया गया था।" 14 जून 1857 को दिल्ली में अपने शिविर से पंजाब के मुख्य आयुक्त लॉरेन्स को भेजे पत्र में, मेजर जनरल टी.रीड ने लिखा, "वे (मुस्लिम) शहर में हरे झंडे दिखा कर प्रदर्शन कर रहे हैं और हिंदुओं को धमका रहे हैं।" वाराणसी में 4 जून की आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि "खबर मिली थी कि कुछ मुसलमानों ने बिशेसर के मंदिर में हरे झंडे फहराने का दृढ़ संकल्प किया था"(द सेपोय म्युटिनी एंड रिवोल्ट ऑफ़ 1857, आर.सी मजूमदार, फ़रमा केएलएम, 1957, पृ.230)।
1857 के जिहाद के मुस्लिम अगुआओं के अखिल-इस्लामी संपर्कों का उल्लेख आवश्यक है। 1857 के जिहाद में अपनी भूमिका के लिए अभियोजन से बचने के उद्देश्य से सैय्यद फदल अल्वी, रहमतुल्लाह कैरानवी, हाजी इमदादुल्लाह मक्की, नवाब सिद्दीक हसन खान और मौलाना जाफर थानेसरी भारत से भाग गए। उन्होंने अखिल-इस्लामी संपर्क बनाने के लिए शाही तंत्र के बंदरगाहों, यात्रा मार्गों और संचार के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल किया था। उन्होंने हिंद महासागर होते हुए मक्का, काहिरा और कांस्टेंटिनोपल जैसे इस्लामी जगत के केंद्र स्थलों की यात्रायें कीं(फ्युजिटिव मुल्लास एंड आउटलॉड फ़नाटिक्स: इंडियन मुस्लिम्स इन नाइंटीन्थ सेंचुरी ट्रांस एशियाटिक राइवलरी, सीमा अलवी, मॉडर्न एशियन स्टडीज, खंड 45, नवंबर 2011, पृ.1337-1382; उन्हीं का मुस्लिम कॉस्मोपॉलिटनिज़्म इन एज ऑफ़ एम्पायर, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, 2015 भी देखें)।
रौलट सेडिशन कमेटी की रिपोर्ट
अंग्रेज अपने शासन को उखाड़ कर इस्लामी शासन स्थापित करने के प्रयासों से स्वाभाविक रूप से हैरान थे। रौलट कमेटी रिपोर्ट के नाम से प्रसिद्द सेडिशन (राज-द्रोह)कमेटी रिपोर्ट (1918) ने 'भारत में क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़े आपराधिक षड्यंत्रों के स्वरुप और उनके विस्तार' पर प्रकाश डाला। 226 पृष्ठ की रिपोर्ट में 'मुहम्मडन करंट' पर एक अनुभाग है। रिपोर्ट का एक प्रासंगिक अंश निम्नलिखित है (पृ.178-179):
1. तुर्की के साथ भारतीय मुस्लिमों की सहानुभूति क्रीमिया के युद्ध के समय से ही देखी जा सकती थी|
2. कट्टर मुहम्मडंस के एक छोटे और अस्पष्ट रूप से परिभाषित समूह के बीच, भारत में वर्तमान ब्रिटिश शासन को हटा कर एक नए इस्लामी साम्राज्य को स्थापित करने की इच्छा विद्यमान रही है।
3. 'रेशमी पत्र आन्दोलन' नामक एक षड्यंत्र का पता लगा था| इसका उद्देश्य उत्तर-पश्चिम सीमा पर हमले के द्वारा भारत से ब्रिटिश शासन को नष्ट करना था, जिसके साथ ही साथ पूरक के रूप में इस देश में मुहम्मडन विद्रोह भी होना था।
4. एक परिवर्तित सिख मौलवी उबैदुल्लाह सिन्धी ने अगस्त 1915 में तीन साथियों अब्दुल्ला, फतेह मुहम्मद और मुहम्मद अली के साथ उत्तर-पश्चिम सीमांत क्षेत्र को पार किया। इन लोगों ने देवबंदी मौलवियों के माध्यम से भारत भर में एक अखिल-इस्लामी और ब्रिटिश विरोधी आंदोलन को फैलाने की योजना बनाई थी|
5. उबैदुल्लाह सिन्धी एक तुर्को-जर्मन मिशन के सदस्यों से मिला। हेजाज़ (तटीय अरब का वह हिस्सा जहाँ मक्का-मदीना हैं) के तुर्क सैन्य गवर्नर ग़ालिब पाशा से जिहाद का घोषणा-पत्र लेकर मौलवी मुहम्मद मियां अंसारी 1916 में भारत लौटा था।
6. अल्लाह की सेना में भारत के रंगरूटों की भर्ती कराने तथा इस्लामी मुल्कों का गठबंधन बनाने की योजना थी। इसका मुख्यालय मदीना में होना था और स्थानीय सैन्य मुखियाओं के नेतृत्व में अधीनस्थ मुख्यालय कांस्टेंटिनोपल, तेहरान और काबुल में स्थापित किए जाने थे।
विदेश स्थित भारतीय मुस्लिमों की भूमिका
विदेशों, विशेष रूप से ब्रिटेन में में रहने वाले भारतीय मुस्लिमोंने अखिल-इस्लामी भावनाओं को भड़काने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1886 के प्रारंभ मेंलंदन में अंजुमन-ए-इस्लाम नामक एक अखिल-इस्लामी संस्था की स्थापना हुई जिसकी शाखाएं भारत में भी थी। 1903 मेंएक भारतीय बैरिस्टरअब्दुल्ला अल-मामून सुहरावर्दी (1875-1935) ने इस लगभग मरणासन्न संस्था को 'द पैन-इस्लामिक सोसाइटी ऑफ लंदन' के नए नाम से पुनर्जीवित किया। सोसायटी ने तुर्की के साथ सीधे संपर्क स्थापित करने और अपनी पत्रिका 'पैन-इस्लाम' के माध्यम सेतुर्की और इस्लाम को प्रभावित करने वाले सवालों पर मुस्लिम भावनाओं को उभारने का काम किया।
जब सितंबर 1911 में इटली ने अंग्रेजों और फ्रांसीसियों की मिलीभगत से ओटोमन शासित त्रिपोली पर धावा बोल दियातो भारत के मुस्लिमों में आक्रोश फैल गया। लंदन मुस्लिम लीग ने भी तुर्की की सहायता के लिए स्वयंसेवकों को लामबंद करने की धमकी दी। त्रिपोली में पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य सेरेड क्रिसेंट सोसाइटी की स्थापना की गई। लाहौर से लेकर मद्रास तक मुस्लिम समाज के दोनों वर्गों सुन्नियों और शियाओं ने चंदा दिया। और इस अहसान का बदला चुकाने के लिएसुन्नियों ने उत्तरी फारस के रूसी कब्जे वाले शहर मशहद में इमाम अली रज़ा के मकबरे पर रुसी बमबारी की निंदा करने में शिया समुदाय का भरपूर साथ दिया (खिलाफत मूवमेंट इन इंडिया1919-1924, मुहम्मद नईम कुरैशी, लंदन विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तुत शोध प्रबंध, 1973, पृ. 19-23)।
गडगडाहट की आहट
जब अक्टूबर 1912 में, बाल्कन राज्यों ने संयुक्त होकर तुर्की पर हमला कियातो इसके विरुद्ध भारत के मुस्लिमों के बीच त्वरित और कटु आक्रोश फ़ैल गया। उलेमा ने अपने आपसी मतभेदों को किनारे कर दिया। कवि और मजहबी विद्वान शिबली नुमानी ने 'इस्लाम खतरे में है' का राग अलापना शुरू कर दिया| उसके युवा अनुयायी अबुल कलाम आज़ाद ने घोषणा की कि जिहाद का समय आ गया है। संयुक्त प्रान्त के पत्रकार शौकत अली (1875-1958), ने कॉमरेड समाचार पत्र में एक स्वयंसेवक दल को गठित करने के लिए अपील जारी की। कॉमरेड के संपादक औरउनके भाई मुहम्मद अली(1878-1951)ने इस बात पर बल दिया कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय के लिए एकत्र किया गया धन तुर्की को उधार के रूप में दिया जाए। डॉ मुख्तार अहमद अंसारी (1880-1956) के नेतृत्व में एक अखिल भारतीय चिकित्सा मिशन दिसंबर 1912 के अंत में कांस्टेंटिनोपल पहुंचा। मिशन यंग तुर्क नेताओं के साथ साथ मिस्र के राष्ट्रवादियों के साथ भी संपर्क स्थापित करने में सफल हुआ। इस समय मेसीडोनिया के मुस्लिम शरणार्थियों के लिए अनातोलिया में एक पुनर्वास कॉलोनी, मदीना में एक विश्वविद्यालय, एक इस्लामी बैंक और एक सहकारी समिति की स्थापना प्रस्तावित की गई। इस परियोजना को कॉमरेड समाचार पत्र द्वारा सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान किया गया और भारत के मुस्लिमों को तुर्की सुरक्षा बांड खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
भारत में अखिल-इस्लामी आन्दोलन की महत्वपूर्ण उपलब्धि मई 1913 में अंजुमन-ए-ख़ुद्दाम-ए-काबा(काबा के सेवकों का समाज) नामक एक संस्था की स्थापना थी| लखनऊ में फिरंगी महल मदरसा के प्रभावशाली आलिम मौलाना अब्दुल बारी (1879-1926) इसके अध्यक्ष थे और एम.एच. होसैन किदवई और अली बंधु इसके अन्य महत्वपूर्ण प्रवर्तक थे। उन्होंने एक दोहरी योजना पर कार्य करने का फैसला कियाजिसमे सर्वप्रथम था किसी भी गैर-मुस्लिम आक्रमण का विरोध करने के लिए मुस्लिमों को संगठित करना| तुर्की को एक शक्तिशाली मुस्लिम शक्ति के रूप में इतना सशक्त करना ताकि मुस्लिमों के पवित्र स्थानों पर एक स्वतंत्र और प्रभावी मुस्लिम प्रभुत्व बनाए रखा जा सके इसका एक और उद्देश्य था|
तुर्की से धनाढ्य आगंतुक भारत आये जिन्हें कथित तौर पर भारत में परेशानियाँ उत्पन्न करने के उद्देश्य से भेजा गया था। ऐसा भी बताया जाता था कि तुर्की सरकार कथित तौर पर हैम्बर्ग में एक जर्मन फर्म के साथ भारतीय मुस्लिमों को उपलब्ध कराने के लिए राइफलों की खरीद हेतु बातचीत कर रही थी(कुरैशी, उक्त, पृ. 22-29)| जुलाई 1914 में जब सर्बिया और ऑस्ट्रिया के बीच संघर्ष के रूप में प्रथम विश्व युद्ध आरम्भ हुआ उस समय भारत की ऐसी स्थिति थी। यह एक बारूद का बक्सा था जो विस्फोट का इंतजार कर रहा था!
(लेखक ने इस्लाम, ईसाइयत, समकालीन बौद्ध-मुस्लिम संबंध, शुद्धी आंदोलन और धार्मिक जनसांख्यिकी पर पुस्तकें लिखी हैं)