वह गीत जिसे सुन नेहरू भी रो पड़े थे, हर हिन्दुस्तानी के जुबां पर चढ़ गया
वेबडेस्क। भारत के राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बाद सबसे ज्यादा देशभक्ति वाला लोकप्रिय गीत है 'ये मेरे वतन के लोगो'। इस गीत को लिखे जाने और लता जी के स्वर देनें की कहानी भी बड़ी रोचक है। जब पूरा देश 1962 में चीन से भारत को मिली हार की निराशा में डूबा था, तब कवि प्रदीप को लगा कि कोई ऐसा गीत लिखा जाए, जो देशवासियों का अत्मविश्वास फिर से जगा दे। साथ ही उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित हो, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
एक शाम जब कवि प्रदीप मुंबई के माहिम बीच पर टहल रहे थे, तभी उनके मन में कुछ शब्द आए, उन्होंने अपने साथी से कलम और कागज मांगा, एक सिगरेट सुलगाई और उसके कश लेते हुए तत्काल उन शब्दों को कागज पर उतार दिया।ये शब्द उस गीत के थे, जो आज भी लोकप्रिय बना हुआ है।
'ऐ मेरे वतन के लोगो…' गीत को गाने का प्रस्ताव प्रदीप ने लता मंगेशकर के सामने रखा था, लेकिन लताजी ने शुरू में इसे गाने से इंकार कर दिया था, क्योंकि उनके पास रिहर्सल के लिए वक्त नहीं था। लेकिन बाद में जब प्रदीप ने उनसे जिद की तो लताजी मान गईं. 'ऐ मेरे वतन के लोगो…' की पहली प्रस्तुति दिल्ली में 1963 में गणतंत्र दिवस समारोह को होनी थी।लताजी ने इसकी रिहर्सल शुरू की। वे चाहती थीं कि इसे वे अपनी बहन आशा भोसले के साथ गाएं। दोनों इसकी रिहर्सल साथ में कर चुकी थीं।लेकिन जिस दिन उन्हें दिल्ली जाना था, उसके एक दिन पहले आशा भौंसले ने जाने से इंकार कर दिया।वे अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं थीं।अंतत: लताजी को अकेले ही जाना पड़ा।
इस गाने के कंपोजर सी. रामचंद्र ने लता को गाने का म्यूजिक टैप दिया। इसे वे हवाईजहाज में रास्तेभर सुनती गईं। दिल्ली के जिस स्टेडियम में ये समारोह होना था, उसमें राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा गांधी भी शामिल होने वालीं थीं।इसके अलावा दिलीप कुमार, राज कपूर, मेहबूब खान, शंकर-जयकिशन, मदन मोहन सहित तमाम बड़ी शख्सियतें आमंत्रित थीं। यह आयोजन सेना के जवानों के लिए फंड इकट्ठा करने आयोजित किया गया था। इसके जरिए करीब दो लाख रुपए जमा भी हुए। दुर्भाग्य देखिए कि समारोह में इस गीत को लिखने वाले कवि प्रदीप को आमंत्रित नहीं किया गया था। लता इस गाने की प्रस्तुति को लेकर थोड़ी नर्वस थीं।
बकौल लता, खचाखच भरे स्टेडियम में मैंने भजन अल्लाह तेरो नाम और फिर ऐ मेरे वतन के लोगों… गाया। मैंने अपनी प्रस्तुति के बाद काफी राहत महसूस की। इसके बाद मैं स्टेज के पीछे गई और मैंने एक कप काफी पी। मुझे नहीं पता था कि दर्शक इस गीत से बेहद प्रभावित हैं। कुछ देर बाद मेहबूब खान मेरे पास आए और बोले चलो आपको पंडित जी ने बुलाया है। जब मैं उनके पास गई तो पंडितजी सहित सभी लोगों ने खड़े होकर मेरा अभिवादन किया।उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा मेरी आंखों में पानी आ गया'। जब मैं मुंबई लौटी तो मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था कि ये गीत इतना लोकप्रिय हो जाएगा। कवि प्रदीप ने इस प्रस्तुति से पहले मुझसे कहा था कि देखना लता ये गाना बहुत चलेगा।लोग हमेशा के लिए इसे याद रखेंगे
कवि प्रदीप के कहे शब्द आज यथार्थ में बदल गए हैं। किसी हिन्दी फिल्म का हिस्सा न होते हुए भी ये गीत हर हिन्दुस्तानी के जुबां पर चढ़ा रहता है। यह गीत देश के लिए जान देने वाले शहीदों के लिए एक श्रद्धांजलि स्वर में तब्दील हो गया है।इसे स्वर देनें वाली लता जी ने इसे एक कालजयी रचना बना दिया।