₹6 हजार सस्ता हुआ यह स्मार्टफोन फोन, जानें

₹6 हजार सस्ता हुआ यह स्मार्टफोन फोन, जानें
X

दिल्ली। वनप्लस की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप वनप्लस 8 सीरीज लॉन्च कर दी गई है। सीरीज में दो स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और 8 Pro शामिल हैं। नए फ्लैगशिप भारत में लॉन्च करते ही कंपनी ने पिछले वनप्लस 7T प्रो की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती कर दी है। अब तक 53,999 रुपये कीमत वाले वनप्लस 7T प्रो को अब 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस की वेबसाइट पर पिछले साल लॉन्च वनप्लस 7T प्रो की नई कीमत अब 47,999 रुपये दिख रही है। हालांकि, ऐमजॉन पर नई कीमत अब तक नहीं रिफ्लेक्ट हुई है। ई-कॉमर्स साइट पर लॉकडाउन के चलते भारत में स्मार्टफोन्स की सेल भी नहीं हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वनप्लस 7T प्रो की नई कीमत पर ऐमजॉन से लॉकडाउन के बाद यह डिवाइस खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस 7T प्रो में 6.67 इंच के QHD+ रेजॉलूशन वाले 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर 7P लेंस स्ट्रक्चर और OIS के साथ मिलता है। 16MP अल्ट्रावाइड लेंस 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और तीसरा 8MP टेलिफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। फोन में 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। OnePlus 7T Pro ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS 10 पर काम करता है। बैकअप के लिए इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W वार्प चार्ज 30T टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आती है।

Tags

Next Story