नए साल से पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर लगाई मेढ़क की फोटो, जानें क्या रखा नया नाम
Elon Musk: अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने आज नए साल से पहले अपने यूजर्स को फिर से हैरान कर दिया है l अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एलन मस्क ट्विटर के नाम और प्रोफाइल को बदलते रहते हैं जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं l इस बार साल 2024 के आख़िरी दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है l आज उन्होंने एक्स का नाम और प्रोफाइल फिर से बदल दिया है l उन्होंने एक्स का नाम बदलकर Kekius Maximus रख दिया है l इसके अलावा उन्होंने एक्स की प्रोफाइल पर मेढ़क की तस्वीर लगा दी है l
एलन मस्क के इस कदम से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं l एलन मस्क जितनी बार भी ट्विटर पर कुछ करते हैं वो अंदाज काफी ज्यादा अनोखा होता है l मस्क वैसे भी अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी फेमस है l एक बार फिर उन्होंने अपनी हरकतों से इसे साबित कर दिया है l जानिए क्या है एक्स के इस नए नाम का मतलब l
Kekius Maximus का मतलब क्या है
Kekius Maximus एक मीम से इंस्पायर्ड क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे क्रिप्टो एक्सचेंजों पर KEKIUS के नाम से जाना जाता है l बता दें कि जब से एलन मस्क ने एक्स का प्रोफाइल पिक्चर बदला है तब से इसकी लोकप्रियता 500 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई है l बता दें कि इस बार मस्क ने प्रोफाइल पिक्चर के लिए एक मेढ़क का सहारा लिया है l जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Kekius Maximus नाम Pepe The Frog के साथ ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर का मिक्स है l जोकि बहुत पॉपुलर पेपे फ्रॉग है l यह काफी ज्यादा लोगों में चर्चित भी है l