जियो में 3.5 रुपये में मिल रहा है 1 जीबी डेटा
दिल्ली। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग कीमत वाले ढेरों प्लान ऑफर करती है। इसमें अलग-अलग वैलिडिटी के हिसाब से डेटा और कॉलिंग मिलती है। लेकिन आज हम आपको कंपनी के सबसे डेटा वाले प्लान के बारे में बता रहे है। इसमें एक जीबी डेटा के लिए आपको सिर्फ 3.5 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है।
हम आपको बता दें कि 349 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं। इस प्लान की कीमत भी कम है और रोज 3 जीबी डेटा मिलता है। फिर भी यह सबसे सस्ता प्लान नहीं है। दरअसल 349 रुपये में जियो 28 दिन के लिए 84 जीबी डेटा देता है। इस तरह 1 जीबी के लिए आपको 4.15 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जियो के अधिकतर प्लान में 1 जीबी डेटा के लिए 4 रुपये से 4.5 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। किसी-किसी प्लान में तो 1 जीबी डेटा 64.5 रुपये का पड़ जाता है।
जियो के 599 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान है। इस तरह ग्राहकों को कुल 168 जीबी डेटा मिल जाता है। 599 रुपये में 168 जीबी का मतलब है कि ग्राहकों को 1 जीबी के लिए 3.57 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यह जियो के किसी भी अन्य प्लान में सबसे कम है।
इस प्लान में मिल रही अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। अन्य किसी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं।