Jio Plan: Jio के रिचार्ज फिर हुए महंगे, प्लान में किये गए 200-300 रूपए तक की बढ़ोत्तरी
जियो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है l जियो का नया अपडेट सामने ये है कि जियो ने अपना प्री- प्लान रिचार्ज महंगा कर दिया है l इससे जियो के यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l जियो के यूजर्स इस बात से काफी नाराज भी है कि कंपनी ने इसका प्राइस बढ़ा दिया है l कंपनी की तरफ़ से ये बयान आया है कि उन्होंने ये प्लान यूजर्स को देखते हुए ही लिया है l नए प्लान के तहत Netflix के ग्राहकों को subscription लेते समय 200-300 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे l नए प्लान के प्राइस को आप जियो वेबसाइट और माय जियो एप पर देख सकते है l
जियो प्रीपेड प्लान में हुआ है इजाफा
जियो ने अपने प्रीपेड में बदलाव किया है l अब इसका रिचार्ज कराने पर आपको 200-300 रुपये ज्यादा ही देने पड़ेंगे l जियो ने अपने प्लान में 12 से 27 प्रतिशत तक का इजाफा किया है l इसी साल जुलाई के महीने में जियो ने अपने रीचार्ज प्लान को रिवाइज भी किया था l jio के कुछ प्लान्स में इस तरह बदलाव हुआ था की यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगे l जियो के इस तरह के बदलाव से यूजर्स काफी नाराज हुए थे l कुछ यूजर्स ने तो खुद को जियो से एयरटेल और बीएसएनएल पर शिफ्ट कर लिया था l
दूसरी कंपनी नें भी खुद में किया बदलाव
इसके अलावा अगर हम एयरटेल और बीएसएनएल की बात करें तो उन्होंने ने भी अपने प्लान में बदलाव किए थे l उन्होंने भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी l इसी को देखते हुए जियो ने भी खुद में बदलाव किया l जिसकी वजह से इनके यूजर्स इनसे काफी नाराज हो गए है l अगर इसका हाल आगे के समय में भी ऐसा ही रहा तो कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है l