Jio जल्द लांच करेगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स हुए लीक, देखें क्या होगी खासियत
X
By - स्वदेश डेस्क |8 Dec 2022 5:39 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। जियो की 5G सर्विस धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में शुरू होती जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने Jio Phone 5G की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में जियो के नए 5G फोन को Geekbench की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार jio Phone 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Jio स्मार्टफोन 5G फीचर्स -
डिस्प्ले -
- इस फोन में 6.5 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है।
प्रोसेसर -
- फोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 480+ Soc चिपसेट सपोर्ट दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम -
- 5जी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
स्टोरेज -
- फोन को 4 GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरा -
- फोन में रियर साइड में एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।
कीमत -
- इस फोन की कीमत 10,000 रुपये कम हो सकती है।
Next Story