ओप्पो F15 का नया वेरियंट लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा रैम
नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपने Oppo F15 स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो एफ15 अब 4 जीबी रैम वेरियंट में भी मिलेगा। बता दें कि ओप्पो ने इस फोन को पहले देश में 8 जीबी रैम के सिंगल वेरियंट में पेश किया था। ओप्पो के नए 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 16,990 रुपये है। फोन लाइटनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न वाइट कलर में मिलेगा।
ओप्पो एफ15 के 4 जीबी रैम वेरियंट को ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन अभी यह आउट ऑफ स्टॉक है। ओप्पो एफ15 के लॉन्च की खबर को सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर पर साझा किया।
इससे पहले हाल ही में कंपनी ने ओप्पो एफ15 का ब्लेजिंग कलर वेरियंट लॉन्च किया था जिसकी कीमत 18,990 रुपये है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। नए 4 जीबी रैम वेरियंट में ओरिजिनल 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।
ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच एमोलेड फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। सुरक्षाके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी70 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली G72 MP3 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। स्टोरेज 128 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कलरओएस 6.1.2 है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।
हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और पोर्ट्रेट व मोनोक्रोम शॉट्स के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।