"Gadgets Now Awards" में वन प्लस ने मारी बाजी

Gadgets Now Awards में वन प्लस ने मारी बाजी
X

वेबडेस्क। गैजेट्स नाओ अवार्ड्स के चौथे एडिशन में वन प्लस ने एकतरफा जीत हासिल की है जबकि एप्पल और सैमसंग ने स्मार्टफोन्स और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स की केटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया है|इस इवेंट में कई बड़े टेक ब्रांड्स ने हिस्सा लिया और 15 केटेगरीस में यह अवार्ड्स दिए गये जिनमें से यह ज्यूरी चॉइस और पॉपुलर चॉइस में इन अवार्ड्स को दिया गया|जिनमें से वन प्लस को कुल मिलाकर 9 अवार्ड्स दिये गये जो किसी भी दूसरे ब्रांड्स से ज़्यादा हैं|वन प्लस 11R और वन प्लस नॉर्ड3 को ज्यूरी और पॉपुलर चॉइस दोनों में ही प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए अवार्ड दिया गया|

GADGETS NOW AWARDS टेक्नोलॉजी द्वारा जीवन को सुगम बनाने और भविष्य में तकनीकी रूप से आगे बढ़ने के लिए इस क्षेत्र में की गयी एक पहल है|सैमसंग को इस इवेंट में 7 केटेगरीस में अवार्ड्स दिए गए जिनमें बेस्ट स्मार्टफोन,बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन और बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन शामिल हैं और यह अवार्ड्स पॉपुलर चॉइस में दिये गये| ज्यूरी द्वारा एप्पल के आईफ़ोन15 प्रो को बेस्ट स्मार्टफोन चुना गया और पब्लिक द्वारा एयरपॉड्स प्रो USB-C को बेस्ट ऑडियो डिवाइस और मैकबुक एयर15 को बेस्ट लैपटॉप के लिए वोट किया गया| सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट राजू पुल्लन कहते हैं कि कंपनी की टॉप एन्ड गैलेक्सी सीरीज और फोल्डेड सीरीज का मार्केट में अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिला है| एप्पल कंपनी के बलजिंदर सिंह कहते हैं आईफोन 15 को लेकर लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला और नए साल में और ज़्यादा असर देखने को मिल सकता है,और वन प्लस की मार्केटिंग डायरेक्टर इशिता ग्रोवर कहती हैं कंपनी के प्रोडक्ट्स को लेकर एक अच्छी खासी डिमांड मार्केट में देखने को मिली है।



Tags

Next Story