Samsung ने भारत में लांच किए Galaxy A04 और A04e, कम कीमत में मिलेंगे हजारों फीचर्स

Samsung ने भारत में लांच किए Galaxy A04 और A04e, कम कीमत में मिलेंगे हजारों फीचर्स
X
इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लांच किया गया है। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9 हजार 299 रुपये है

वेबडेस्क। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने आज भारत में दो नए मोबाइल फोन Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिए है। दोनों की फोन बजट में आने वाले बेहतर फीचर्स वाले फोन है। दोनों फोन के साथ 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम, 4जी कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट दिया है।आइए हम आपको इन फोन्स की कीमत से लेकर फीचर तक की विस्तार से जानकारी देते है।

Samsung Galaxy A04 -

इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लांच किया गया है। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9 हजार 299 रुपये है।. वहीं, 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9 हजार 999 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है और इस मॉडल की कीमत 11 हजार 499 रुपये तय की गई है।

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी ए 04 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर : सैमसंग गैलेक्सी ए 04 फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम एवं स्टोरेज : फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी : 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

कैमरा: रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy A04e -

स्क्रीन : फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस दिया गया है।

प्रोसेसर : गैलेक्सी ए04ई में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिएIMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है

रैम : फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते है।

बैटरी : फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा : रियर साइड में लईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है।

Tags

Next Story