Samsung ने भारत में लांच किए दो शानदार फोन, Galaxy A54 और Galaxy A34 5G के जानिए फीचर

Samsung ने भारत में लांच किए दो शानदार फोन, Galaxy A54 और Galaxy A34 5G के जानिए फीचर
X

नईदिल्ली। देश में लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज भारत में एक साथ दो नए मोबाइल फोन Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G लांच कर दिए है। इन दोनों फोन्स को एक दिन पहले ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इन मोबाइल्स को सैमसंग स्टोर्स और ऑफिशियल वेबसाइट दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से 28 मार्च से खरीदा जा सकेगा। आज गुरूवार 16 मार्च से इन फोन्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के फीचर्स -



डिस्प्ले -

सैमसंग गैलक्सी A34 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच 1080p सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच को सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy A34 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीँ बैकसाइड में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो मिलता है।

स्टोरेज -

Samsung Galaxy A34 5G में 8GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज मिलताहै। इसके अलावा माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी -

Samsung Galaxy A34 5G में 5,000mAh बैटरी और 25 वाट की चार्जिंग मिलती है।

कलर ऑप्शन -

Samsung Galaxy A34 5G को तीन कलर ऑप्शनके साथ पक्ष किया गया है। जिसमें ग्रेफाइट, लाइम और वॉयलेट शामिल है।

कीमत -

Samsung Galaxy A34 5G के 128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। 256GB वेरिएंट मोबाइल कीमत 32,999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G के फीचर्स -



डिस्प्ले -

Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है।

स्टोरेज

Samsung Galaxy A54 5G में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy A54 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट आप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर देखने मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Samsung Galaxy A54 5G फोन में 5,000mAh बैटरी और 25 वाट की चार्जिंग मिलती है।

कीमत

Samsung Galaxy A54 5G फोन के 128GB मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है।


Tags

Next Story