Electric Scooty: इस स्कूटी ने Bajaj, TVS और Hero को छोड़ा पीछे, जानिए क्या हुई बिक्री

इस स्कूटी ने Bajaj, TVS और Hero को छोड़ा पीछे, जानिए क्या हुई बिक्री
इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है l जानिए किस कंपनी की स्कूटी ने बिक्री में सब को छोड़ा पीछे l

इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गई है l आज के समय में मार्केट में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी निकाले है लेकिन Ola कंपनी की स्कूटी ने सारी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया l और इस साल में उसने सारी कंपनियों को पीछे छोड़कर बिक्री में बाज़ी मार ली है l Ola ने बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी बड़ी कंपनियों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है l इस साल की बात करें तो बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटी निकाले गए है लोगों की दिलचस्पी इस क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ी है ल

इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में Ola ने मारी बाज़ी

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इस साल सबसे ज्यादा रही है l इस साल भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा देखने को मिला l लेकिन अगर किसी ने बाज़ी मारी तो वो है Ola ने जनवरी-जुलाई 2024 YTD पीरियड में ओला S1 ने भारतीया इलेक्ट्रानिक ऑटोमोबाइल मार्केट में 47.85%हिस्सेदारी दर्ज की है।

पहले नंबर पर रही Ola

इस साल की बात करे तो जनवरी से जुलाई के बीच Ola की 2,68,953 यूनिट स्कूटी बिकी है l जिसने पूरी मार्केट का 47.85% हिस्सा अपने नाम दर्ज किया l इसकी कीमत मार्केट में 1.52 लाख है l

TVS iQube रही दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी की बात करे तो वो रहीं TVS iQube की l जिसकी मार्केट में 1,01,897 यूनिट बिकी है l इसने मार्केट में 18.13% हिस्सा दर्ज कराया है l इसकी कीमत 1.01 लाख की है l

Bajaj चेतक रही तीसरे नंबर पर

मार्केट में तीसरे नंबर पर जिसने अपनी जगह बनाई वो है Bajaj Chetak. जिसकी मार्केट में 1,00,596 यूनिट बिकी है l इसने मार्केट का 17.90 % हिस्सा दर्ज कराया l इस स्कूटी की कीमत आज के बाजार में 95,998 रुपये है l

Tags

Next Story