Electric Scooty: इस स्कूटी ने Bajaj, TVS और Hero को छोड़ा पीछे, जानिए क्या हुई बिक्री

इस स्कूटी ने Bajaj, TVS और Hero को छोड़ा पीछे, जानिए क्या हुई बिक्री
X
इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है l जानिए किस कंपनी की स्कूटी ने बिक्री में सब को छोड़ा पीछे l

इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गई है l आज के समय में मार्केट में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी निकाले है लेकिन Ola कंपनी की स्कूटी ने सारी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया l और इस साल में उसने सारी कंपनियों को पीछे छोड़कर बिक्री में बाज़ी मार ली है l Ola ने बजाज, टीवीएस और हीरो जैसी बड़ी कंपनियों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है l इस साल की बात करें तो बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटी निकाले गए है लोगों की दिलचस्पी इस क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ी है ल

इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में Ola ने मारी बाज़ी

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड इस साल सबसे ज्यादा रही है l इस साल भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दबदबा देखने को मिला l लेकिन अगर किसी ने बाज़ी मारी तो वो है Ola ने जनवरी-जुलाई 2024 YTD पीरियड में ओला S1 ने भारतीया इलेक्ट्रानिक ऑटोमोबाइल मार्केट में 47.85%हिस्सेदारी दर्ज की है।

पहले नंबर पर रही Ola

इस साल की बात करे तो जनवरी से जुलाई के बीच Ola की 2,68,953 यूनिट स्कूटी बिकी है l जिसने पूरी मार्केट का 47.85% हिस्सा अपने नाम दर्ज किया l इसकी कीमत मार्केट में 1.52 लाख है l

TVS iQube रही दूसरे नंबर पर

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी की बात करे तो वो रहीं TVS iQube की l जिसकी मार्केट में 1,01,897 यूनिट बिकी है l इसने मार्केट में 18.13% हिस्सा दर्ज कराया है l इसकी कीमत 1.01 लाख की है l

Bajaj चेतक रही तीसरे नंबर पर

मार्केट में तीसरे नंबर पर जिसने अपनी जगह बनाई वो है Bajaj Chetak. जिसकी मार्केट में 1,00,596 यूनिट बिकी है l इसने मार्केट का 17.90 % हिस्सा दर्ज कराया l इस स्कूटी की कीमत आज के बाजार में 95,998 रुपये है l

Tags

Next Story