Vivo ने लांच किया सबसे सस्ता Vivo Y02 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स
X
By - स्वदेश डेस्क |5 Dec 2022 3:24 PM IST
वेबडेसक। यदि आप बजट में आने वाला सस्ता और बेहतर फोन तलाश रहे है तो बता दें की आज वीवो ने अपने नए बजट स्मार्टफोन वीवो वाई02 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में के फ्रंट में आप लोगों को वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा भी है। इसके साथ ही फोन में तो इस बड़ी बैटरी, एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।
आइए जानते है इसके अन्य फीचर्स -
डिस्प्ले -
- फोन में 6.5 इंच की हेलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है।
- जिसका एचडी प्लस (720 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है
- जोकि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, आई प्रोटेक्शन मोड और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली है।
कैमरा -
- फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
- फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर -
- फोन में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज -
- डिवाइस में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी -
- फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कलर्स -
- फोन को दो रंगों कॉस्मिक ग्रे और Orchid Blue रंग में उपलब्ध कराया गया है।
कीमत -
- इस फोन की कीमत 8 हजार 999 रुपये तय की गई है।
Next Story