JK Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी

X
By - Deeksha Mehra |28 Oct 2024 4:00 AM
Reading Time: Terrorists opened fire on army vehicle : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सेना को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सोमवार को अखनूर सेक्टर में सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है। हमले के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के अनुसार, अखनूर सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास बट्टल गांव में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर कुछ राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तीन अज्ञात आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई थी।
Next Story