CG NEWS: रायपुर VIP रोड पर हंगामा करने वाली लड़की नहीं थी रशियन, पुलिस इंटेरोगेशन में खुला राज
![रायपुर VIP रोड पर हंगामा करने वाली लड़की नहीं थी रशियन, पुलिस इंटेरोगेशन में खुला राज रायपुर VIP रोड पर हंगामा करने वाली लड़की नहीं थी रशियन, पुलिस इंटेरोगेशन में खुला राज](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/07/1469055-nandini-deeksha-2025-02-07t113240052.webp)
छत्तीसगढ़। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक रशियन लड़की के हाई- वोल्टेज ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि रशियन लड़कियां रायपुर में आकर पब और बार में पार्टी कर रही हैं। लेकिन पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, सड़क वाली लड़की रशियन नहीं है। दरअसल, यह युवती उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से भारत टूरिस्ट वीजा पर रायपुर आई थी।
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक, युवती और उसके साथ मौजूद युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवती जिस कार में सवार थी, उस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार पर लोक अभियोजक और सरकारी वकील भी लिखा था। कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर आरोपी युवक का नाम भावेश आचार्य सामने आया है, जो डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के लोक अभियोजक हैं। हालांकि, जब हादसा हुआ तो उनकी कार को उनकी दोस्त नोदिरा चला रही थी। नोदिरा उज़्बेकिस्तान की निवासी है और वह रायपुर टूरिस्ट वीजा पर आई हुई है।
घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इतने बड़े एक्सीडेंट और आरोपियों के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद भी एफआईआर में आरोपी युवक या युवती का नाम तक नहीं है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (ए) और 281 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
हादसे में घायल नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के परिजनों के अनुसार, तीनों युवक एक शादी हॉल में फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक्टिवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने घटना के बाद आरोपी युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है। कार की जांच की जा रही है और यह भी पता किया जा रहा है कि उस समय शराब की कितनी मात्रा ली गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और युवती दोनों शराब के नशे में थे।
सीएसपी अजय कुमार ने कहा कि, आरोपियों के खिलाफ तेज रफ्तार में लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो