Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज गूंजा बच्चों की मौत का मामला, विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी
Chhattisgarh Legislative Assembly Winter Session
Chhattisgarh Assembly Winter Session 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सदन की कार्यवाही में लगातार हंगामा चल रहा है। आज सदन में आदिम जाति के छात्रावासों में बच्चों की मौत का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने मामला उठाते हुए कहा- आदिम जाति विभाग की ओर से संचालित छात्रावास में आदीवासी बच्चों की मौत हो रही है और प्रदेश जबकि आदिवासी की सरकार होने की बात की जाती है। वहीं कांग्रेस विधायक जांगड़े पर FIR को लेकर भी विक्षप ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज प्रदेश की कानून व्यवस्था, हत्या , बलात्कार, रेप और चोरी जैसे संगीन जुर्म के विषय पर चर्चा और कार्रवाई के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया। स्थगन को ग्राह्य करके चर्चा कराने की मांग की गई।
पक्ष-विपक्ष के विधायको ने की नारेबाजी
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने स्थगन का समर्थन करते हुए कहा कि, पुलिस का आत्मबल गिरा हुआ है। वो काम ही नहीं कर पा रही है। स्थगन पर चर्चा होनी चाहिए। उमेश पटेल ने विधायक उत्तरी जांगड़े पर FIR का मुद्दा उठाया जिस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और स्थगन पर सदन में हंगामा हुआ। पक्ष-विपक्ष के विधायक खड़े होकर नारेबाजी करने लगे, इसके बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
छात्रावासों में बच्चों की मौत का गूंजा मुद्दा
प्रश्नकाल में आश्रम छात्रावासों में बच्चों की मौत के मुद्दे को लेकर विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल किये। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि 12 महीनों के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई। जिसमें सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल के साथ कई अन्य मौत के कारण हैं। इस पर जो विभागीय कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी दी गई।
इस पर लखेश्वर बघेल ने कहा कि अफसर गलत जानकारी दे रहे हैं, प्रदेश में 25-30 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आपके द्वारा रखे गए अफसर ही काम कर रहे हैं। हमने सभी कलेक्टरों को रखरखाव बेहतर करने निर्देश दिया है। हम किसी दोषी को बचाने वाले नहीं हैं, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कवासी लखमा ने भी आदिवासी बच्चों की मौत के मामले पर सरकार को घेरा। कवासी लखमा ने कहा- छात्रावास में भूख से भी बच्चों की मौत हुई है, आदिवासी बच्चे मर रहे हैं।
भड़काऊ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज
बता दें कि, 11 दिसंबर को सारंगढ़ में कांग्रेस की एक रैली थी। इसी रैली में संबोधन के दौरान उत्तरी जांगड़े ने बलौदा बाजार की तरह कलेक्टर कार्यालय में तोड़ फोड़ की बात कही थी और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद सारंगढ़ के विधायक उत्तरी जांगड़े के ऊपर पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में FIR दर्ज की है।