CG Soldier Missing: छुट्टी लेकर घर आया था जवान अब 28 दिनों से है लापता, परिजनों ने मांगी प्रशासन से मदद

छुट्टी लेकर घर आया था जवान अब 28 दिनों से है लापता, परिजनों ने मांगी प्रशासन से मदद
X

Soldier Shejsingh Mandavi Missing : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक जवान के लापता होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव का रहने वाला शेजसिंह मंडावी (25), जो कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात है, पिछले 28 दिनों से गायब है।

जवान शेजसिंह अपने बीमार पिता के इलाज के लिए 2 फरवरी 2025 को छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन 6 मार्च को अचानक घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हर संभव कोशिश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं पाया, जिसके चलते वे अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

घर से तो निकला लेकिन नहीं पहुंचा काम पर

शेजसिंह मंडावी के चाचा दुर्गाप्रसाद ने बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए छुट्टी पर घर आया था और अस्पताल भी जाता था। 6 मार्च को उसने घर से यह कहकर निकला कि वह वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहा है। हालांकि बाद में पता चला कि वह अपनी बटालियन में पहुंचा ही नहीं। दुर्गाप्रसाद ने कहा, "उसने घर में ही अपना फोन और जरूरी दस्तावेज छोड़ दिए थे। वह स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर निकला था। हमने उसे बहुत ढूंढा लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।" इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

मां-बाप की बिगड़ती सेहत

शेजसिंह के लापता होने से उसका परिवार गहरे संकट में है। उसके बीमार पिता की हालत लगातार बिगड़ रही है और मां रो-रोकर अपने बेटे की सलामती की दुआ मांग रही हैं। मां ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा, "मेरे बेटे को ढूंढने में हमारी मदद करें। हमारी जिंदगी उजड़ गई है।" परिवार ने जिला कलेक्टर को भी एक आवेदन सौंपकर जवान को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि शासन-प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे, ताकि उनके बेटे का पता लगाया जा सके।

थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट

परिजनों ने शुरुआत में सोचा कि शेजसिंह शायद वापस कश्मीर अपनी ड्यूटी पर चला गया होगा। लेकिन जब सेना के जवानों ने सूचना दी कि वह अभी तक अपनी बटालियन में नहीं पहुंचा है, तो परिवार की चिंता और बढ़ गई। हर जगह तलाश करने के बाद, परिजनों ने 10 मार्च 2025 को रनचिराई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बावजूद, 28 दिनों बाद भी शेजसिंह का कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके चलते परिवार अब प्रशासन से मदद मांग रहा है।

पुलिस की तलाश जारी

एएसपी मोनिका ठाकुर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस शेजसिंह मंडावी की तलाश में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, "हमने सरहदी क्षेत्रों के थानों से संपर्क किया है और अखबारों व चैनलों में भी इसकी जानकारी प्रसारित की गई है। तलाश अभी जारी है।" पुलिस ने स्थानीय स्तर पर भी जांच तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में शेजसिंह की तस्वीरें और जानकारी साझा की हैं, ताकि उसका कोई सुराग मिल सके।

Tags

Next Story