Ayodhya Murder Case Sloved: अयोध्या मर्डर केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की चार टीम लगी थी जांच में

Ayodhya Murder Case Sloved
X

Ayodhya Murder Case Sloved

Ayodhya Murder Case Sloved : उत्तर प्रदेश। अयोध्या मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने दलित युवती की हत्या और रेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, तीनों आरोपियों ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में तफ्दीश पुलिस की चार टीमों को लगाया गया था।

SSP राजकुमार नय्यर के मुताबिक, गिरफ़्तार आरोपियों के नाम हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह हैं। पुलिस ने बताया है कि गांव के ही एक स्कूल में हत्या करने के बाद युवती के शव को नाले में फेंक दिया गया था। SSP राजकुमार नय्यर ने बताया कि, पुलिस आरोपियों के रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते दिनों अयोध्या में लापता 22 साल की दलित युवती का निर्वस्त्र शव, उसके गांव के पास एक सुनसान नहर में मिला था। युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था। परिवार वालों का दावा किया कि उसकी आंखें गायब थीं और शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर थे। युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। दर्शन नगर स्टेशन पर इसे लेकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। युवती की बहन ने बताया था कि रात में वो अपनी बहन के साथ सोई थी। सुबह जब वह उठी, तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी।

बता दें कि सपा से लेकर कांग्रेस और बसपा तक ने इसको लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा था। प्रियंका गांधी वाड्रा, चंद्रशेखर आजाद, समाजवादी पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जोरदार सियासी हमले किए गए थे।

Tags

Next Story