Bilaspur Conversion: कन्वर्जन से इंकार करने वाला TI निलंबित, हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की थी झूमाझटकी

Bilaspur Conversion
बिलासपुर। न्यायधानी के कोनी थाना में पदस्थ टीआई नवीन देवांगन को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने इस आशय का आदेश जारी किया। देवांगन सोमवार को चर्चा में आये थे जब कन्वर्जन को लेकर उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो में नवीन देवांगन ने किसी भी प्रकार के कन्वर्जन से इंकार किया था। वीडियो में टीआई हिन्दुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से झूमाझटकी करते भी नजर आए थे। इस मामले में सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे।
हालांकि बिलासपुर रेंज के आईजी द्वरा जारी आदेश में निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन थाना प्रभारी कोनी को थाना कोनी के अपराध क्रमांक 37/24, 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24 व अपराध क्रमांक 22/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरणों की विवेचना एवं चालानी कार्यवाही में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की बात कही गई है, लेकिन इस कार्रवाई को कन्वर्जन मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बिलासपुर रहेगा। उल्लेखनीय हैं कि बिलासपुर जिले के कोनी थाना अंतर्गत रमतला गांव में रविवार को एनम चर्च के बैनर तले धर्मसभा का आयोजन बिना किसी अनुमति के किया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था।
आयोजन की जानकारी मिलते ही सर्व हिंदू समाज के राम सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता गांव पहुंचकर कन्वर्जन कराने का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे थे। इनका आरोप था कि इस कार्यक्रम में स्क्रीन पर वीडियो दिखाकर लोगों का धर्म परिवर्तन करावाया जा रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे टीआई नवीन देवांगन ने धर्म सभा करने वालों का बचाव करते हुए सर्व हिंदू समाज के लोगों को कहा था कि तुम कौन होते हो कन्वर्जन रोकने वाले।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो