L90 2025: राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच होगा मैच, पहले मैच में छत्तीसगढ़ वारीयर्स ने दिल्ली रॉयल्स को हराया

राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच होगा मैच, पहले मैच में छत्तीसगढ़ वारीयर्स ने दिल्ली रॉयल्स को हराया
X

Match between Rajasthan Kings and Dubai Giants : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार से बहुप्रतीक्षित लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत हो गई। उद्घाटन मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने शिखर धवन की कप्तानी वाली दिल्ली रॉयल्स को 6 विकेट से हरा कर अपनी विजयी शुरुआत की। इस रोमांचक मैच में दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/7 रन बनाए, जबकि छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 14.4 ओवर में 174/5 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लीग का उद्घाटन शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला ने परफॉर्म किया। उनका डांस स्टेप्स और "आज की रात.. जैसे" गीत पर शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फ्री एंट्री का तोहफा

लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 18 फरवरी तक किया जाएगा। पहले दिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला गया यह मुकाबला दर्शकों के लिए खास रहा। दिलचस्प बात यह है कि अब इस लीग के सभी मुकाबले दर्शकों के लिए फ्री कर दिए गए हैं।

पहले इसके लिए टिकट की कीमत 100 से लेकर 1200 रुपए तक थी, लेकिन अब इसे फ्री कर दिया गया है। मैचों में सीटों के लिए "पहले आओ, पहले पाओ" की नीति अपनाई गई है। स्टेडियम में दर्शक अपने साथ खाने-पीने की चीजें और पानी की बोतल ले जा सकते हैं, लेकिन नशे के सामान और नुकीली वस्तुएं लाना सख्त मना है।

आज इनके बीच होगा मुकाबला

लीजेंड्स 90 लीग में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच होगा, जो 4 बजे से शुरू होगा। दूसरा मैच गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयज के बीच होगा, जो शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों मैच 15-15 ओवर के होंगे।

राजस्थान किंग्स की कप्तानी ड्वेन ब्रावो के हाथों में है, दुबई जायंट्स की कप्तानी शाकिब अल हसन कर रहे हैं, गुजरात सैंप आर्मी के कप्तान यूसुफ पठान हैं, और बिग बॉयज की कप्तानी तिलकरत्ने दिलशान के हाथों में है।

Tags

Next Story