NDLS stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत, सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत, सरकार ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जिसमें 14 महिलाएं हैं। करीब 20 लोग घायल भी हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बीती रात यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ थी महाकुंभ श्रद्धालुओं की जो कि प्लेटफॉर्म 14 में लगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को पकड़ने जा रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ का रूप धारण कर ली, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जिसमें 14 महिलाएं हैं। करीब 20 लोग घायल भी हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना पर सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इस हादसे को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना में दु:ख जताया है। इस हादसे में अधिकारियों की लेट - लतीफी भी देखी गई है। शुरूआती समय में रेलवे विभाग इसे अफवाह बता रहा था।

मुआवजे का हुआ ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है।

  • मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा।
  • गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है।
  • वहीं, मामूली रूप से घायलों को एक लाख रूपए दिए जाएंगे।

कैसे हआ हादसा?

शनिवार रात दस बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14-15 में भगदड़ की स्थिति बनी, जिसमें अब तक 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई।

दरअसल, प्लेटफॉर्म 12 में शिवगंगा एक्सप्रेस खड़ी थी, उसके जाते ही लोग प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर बढ़ गई क्योंकि प्रयागराज जाने वाली ज्यादातर ट्रेन इन्हीं प्लेटफॉर्म में लग रही थी। प्लेटफॉर्म में भीड़ संभल नहीं पाई और भगदड़ मच गई। भीड़ रेलवे स्टेशन से बाहर जाने के लिए सीढ़ियों और एक्सलेटर की ओर भागी और यहां भी भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जा रही कुछ ट्रेन लेट चल रही थी और एक महाकुंभ स्पेशन ट्रेन का ऐलान हुआ था। जिसके बाद यहां भीड़ बढ़ी।

Tags

Next Story