Badrinath: बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित, इस तारीख से मिलेंगे दर्शन
बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित
Badrinath : उत्तरप्रदेश। बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए जल्द ही खोले जायेंगे। जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया, "महाराज की लग्न पत्रिका देखकर शुभ मुहूर्त निकाला है।" भक्तों के लिए बद्रीनाथ भगवान के द्वार 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे खुलेंगे। इस दिन भारी संख्या में लोगों के यहां पहुँचने की उम्मीद है।
आज बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी जिले के नरेंद्र नगर राज महल में पूजा-अर्चना एवं समस्त अनुष्ठानों के पश्चात बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। इस वर्ष कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खुलेंगे। 17 नवंबर नौ बजकर सात मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद किये गए थे।
आचार्य कृष्णानंद नौटियाल कहते हैं, "बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 4 मई 2025 को मेष लग्न में - प्रातः 4 से 6 बजे तक खुलेंगे। उससे पहले यहाँ 22 अप्रैल को महारानी साहिबा की देख रेख में सुहागवंती महिलाएं भगवान बद्रीनाथ के लिए जाने वाले तिल का तेल भेजेंगी। अलग - अलग स्थानों पर रुकने के बाद 4 मई को इस तेल से भगवान बद्रीनाथ का अभिषेक किया जाएगा। सभी लोगों पर भगवान बद्रीनाथ की कृपा बने रहे। यहां आने वाले लोगों का भी मैं स्वागत करता हूँ।"