Holi 2025 Upay: होली के दिन कर लें ये खास उपाय, शुरू हो जाएगी धन वर्षा, आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

Holi 2025: होली का त्यौहार खुशियों का पर्व माना जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर आपसी भाईचारे का परिचय देते हैं। कई बार त्यौहार के दिन पैसों की तंगी आ जाती है जिसके कारण लोग तनाव में आ जाते हैं। जिससे न सिर्फ उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि परिवार में भी कलह उत्पन्न हो जाती है। लेकिन होली के दिन यह एक छोटा सा उपाय करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
होली के दिन कर लें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली, दिवाली अथवा ग्रहण के समय शाबर मंत्र लाभकारी सिद्ध होता है। इस प्रकार इस होली में शाबर मंत्र का जाप करने से धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इसके अलावा व्यापार से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
ये रहा शाबर मंत्र
"कुबेर त्वं धनाशीश, गृहे ते कमला स्थिता,
ता देवी प्रशमांशु त्वं पद गृहे ते नमो नमः"
व्यापार में लाभ हेतु करें ये उपाय
अगर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है, तो होली के दिन इस विशेष शाबर मंत्र का जप करने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। इस मंत्र को अपने व्यापार स्थल या घर में 21 माला तक जपें और फिर 108 बार अग्नि में आहुति दें। ऐसा करने से व्यापार में प्रगति होती है और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है।
आर्थिक उन्नति के लिए उपाय
इस मंत्र के नियमित जाप और उसके बाद हवन या यज्ञ करने से जीवन में आने वाली विपत्तियाँ दूर होती हैं। इसके साथ ही आर्थिक उन्नति होती है। संघर्षरत चल रहे व्यापार में तेजी आती है। इस उपाय को करते समय पूरी श्रद्धा और विश्वास बनाए रखना आवश्यक है, जिससे शीघ्र और सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकें।