LOC पर भारतीय सेना का पराक्रम: 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, हमले की बड़ी साजिश नाकाम…
![7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, हमले की बड़ी साजिश नाकाम… 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, हमले की बड़ी साजिश नाकाम…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/07/1469132-indian-army.webp)
पुंछ | जम्मू कश्मीर के पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, जिनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं। यह घुसपैठ पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जहां पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) और आतंकवादियों ने भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की थी।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में मारे गए घुसपैठिए अलबद्र ग्रुप के आतंकी हो सकते हैं। अलबद्र एक कश्मीरी आतंकी संगठन है, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का समर्थन प्राप्त है।
भारतीय सेना ने पहले ही नाकाम कर दी थी साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना को पहले ही इस हमले की जानकारी मिल गई थी। सेना ने पहले से ही मोर्चा संभाल लिया और जैसे ही घुसपैठिए भारतीय सीमा में दाखिल होने लगे, वैसे ही उन्हें मार गिराया गया।
BAT टीम भी शामिल थी घुसपैठ में
इस घुसपैठ के दौरान 3-4 पाकिस्तानी BAT (Border Action Team) के सदस्य भी मारे गए हैं। यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में विशेषज्ञ होती है और इसका मकसद भारतीय चौकियों पर हमला कर भारतीय सैनिकों को नुकसान पहुंचाना होता है।
पाकिस्तान की दोहरी नीति उजागर
यह घुसपैठ ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से शांति वार्ता की बातें कर रहे हैं। वहीं, LOC पर उनकी सेना आतंकियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रच रही है।
LOC पर हाई अलर्ट जारी
घटना के बाद भारतीय सेना ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। किसी भी संभावित हमले को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और सेना हर गतिविधि पर नजर रख रही है।