Live

Indore Gair Live Update: इंदौर में गेर की धूम, देश - विदेश के लोग हुए शामिल, सीएम यादव भी कुछ देर में पहुंचेंगे

इंदौर में गेर की धूम, देश - विदेश के लोग हुए शामिल, सीएम यादव भी कुछ देर में पहुंचेंगे
X

Indore Gair Live Update

Indore Gair Live Update : मध्य प्रदेश। इंदौर में आज रंगपंचमी पर पारंपरिक गेर निकाली जाएगी। गेर देखने और इसमें भाग लेने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस रंगारंग जुलूस में शामिल होंगे। यह त्योहार भगवान कृष्ण और उनकी प्रिय राधा से जुड़ा है और इसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है।

रंग पंचमी जुलूस के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन और वॉच टावर तैनात किए गए हैं। सीएम मोहन यादव 3-4 किलोमीटर की परेड में शामिल होंगे, जिसमें 50 फुट ऊंचे गुलाल स्प्रे और 500,000 से अधिक लोग शामिल हैं।

Live Updates

Tags

Next Story