भाजपा के विधायक हरीश खुराना का आरोप: निजी कंपनियों को करोड़ों की जमीन मुफ्त में दे गए केजरीवाल…

नई दिल्ली: दिल्ली में सरकारी बसों की हालत और दिल्ली परिवहन निगम के घाटे को लेकर दिल्ली विधानसभा सोमवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें भाजपा के विधायक हरीश खुराना ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से परिवहन निगम लगभग 8500 करोड़ रुपये घाटे में चली गई है।
खुराना ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने निजी कंपनियों को बिना किराए के परिवहन निगम की जमीनें दे दी हैं, जोकि एक बड़े भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करती हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कैग की रिपोर्ट पर कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म करने आए थे, लेकिन जब हम रिपोर्ट्स पढ़ते हैं तो पाते हैं कि वो भ्रष्टाचार लेकर आए थे। उनकी वजह से दिल्ली में परिवहन निगम की बसों की भारी कमी हो गई है।
इसी वजह से केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 814 बस मार्गों को घटाकर 468 कर दिया था। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार के दस सालों में परिवहन निगम की आय भी इस दौरान 914 करोड़ रुपये से घटकर 558 करोड़ रुपये रह गई।