खंडवा में धर्मांतरण का गंदा खेल: माता - पिता ने नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, नहीं मनने पर जंजीरों से बांधकर की पिटाई

मध्य प्रदेश के खंडवा में अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। यहां के मोघट थाना क्षेत्र में एक 17 साल के नाबालिग को एक कमरे में जंजीरों से बाँधकर क़ैद कर दिया गया और उसके पीटाई की गई ताकि वह नाबालिग अपना धर्म परिवर्तन करा ले। हैरानी की बात ये है कि उसे क़ैद करने वाले, पिटाई करने वाले और धर्मांतरण के लिए प्रेशर डालने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके उसी की माता और सौतला पिता है। पुलिस ने बच्चे का रिस्क्यू कर लिया है और आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नाबालिग के पिता की मौत 10 साल पहले हो गई थी तब उसकी मां ने एक रऊफ नामक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली और इस्लाम धर्म काबूल। लिया। पीड़ित नाबालिग ने बताया कि उसके सौतले पिता रऊफ की भी ये दूसरे शादी दी थी। सबकुछ ठीक चल रहा था कुछ समय पहले मां ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
माता- पिता ने इस्लाम काबूलने का बनाया दबाव
नाबालिग ने बताया कि जब वो अपनी मां से मिलने पहुंचा तो उसका सौतले पिता उसे हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम काबूलने के लिए समझाने लगा। काफी समझाने के बाद जब नाबालिग नहीं माना तो उसे जंजीर से बाँधकर एक कमरे में क़ैद कर दिया। तीन दिनों तक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे।
नाबालिग ने वीडियो बनाकर मांगी मदद
नाबालिग ने मंगलवार को किसी तरह मौका पाकर अपनी मां के मोबाइल से वीडियो बनाकर पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को भेज दिया। नाबालिग ने वीडियो में सारी जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई।
पुलिस ने किया रेस्क्यू
वीडियो वायरल होने के बाद मोघट पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताई गई जगह में पहुंचकर बच्चे का रिस्कयू किया। पुलिस जब वहां पहुंची तो हैरान रह गई क्योंकि नाबालिग के पैरों बेड़ियां थी जिन पर ताला जड़ा हुआ था। पुलिस नाबालिग को लेकर थाने पहुंची और आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।