Mahindra XUV700: महिंद्रा ने इस बेहतरीन कार की क़ीमत को 75 हजार तक किया कम, जानिए अब कितने रूपए में बना सकते हैं अपना?

महिंद्रा ने इस बेहतरीन कार की क़ीमत को 75 हजार तक किया कम, जानिए अब कितने रूपए में बना सकते हैं अपना?
X

हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने सभी मॉडल की कार की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था जिसके बाद लगभग सभी कार निर्माता कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, किए, हुंडई और होंडा ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इस वक्त अब महिंद्रा ने अपने बेहतरीन कार की क़ीमत में कटौती कर दी है। जी हां पॉपुलर एसयूवी XUV700 के दाम में कटौती की गई है। अब ये कार 75,000 हज़ार रुपए सस्ती मिलेगी।

कौन से वेरियंट में कितनी कटौती?

दरअसल, XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में बाज़ार में आती है। इसके अलावा ये कार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी के AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपए कम किए गए हैं।

जबकि AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S की कीमत में मात्र 45 हजार रुपए की कमी की गई है।

कार की कीमतें

महिंद्रा की वेबसाइट के अनुसार, XUV700 वर्तमान में AX7 के लिए 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 5 सीटर XUV700 की एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू है। इस मॉडल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। AX7 L डीजल AT के लिए 24.99 लाख रुपये तक जाती है, इसमें 75 हज़ार रुपए की कटौती की गई है।

XUV700 के नए एडिशन की कीमत

महिंद्रा ने इसी महीने मार्च 2025 में XUV700 एबोनी एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट ORVM, ब्लैक लेदर अपहोल्स्टर, ब्लैक-आउट ग्रिल और बहुत कुछ के साथ ऑल-ब्लैक थीम है। XUV700 एबोनी एडिशन की कीमत 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Tags

Next Story