Live

Milkipur By Election Results 2025: मिल्कीपुर में भाजपा को मिल रही विजयी बढ़त

मिल्कीपुर में भाजपा को मिल रही विजयी बढ़त
X

Milkipur By-Election Results 2025 Live Update : उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव का मतदान बुधवार को हुआ था। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 65.12% मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अधिक है। पिछले चुनाव में यहां 60% मतदान हुआ था, जबकि इस उपचुनाव में यह आंकड़ा 65% से अधिक पहुंच गया। मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

भाजपा से चंद्रभानु पासवान, सपा से अजीत प्रसाद सहित कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। बसपा इस उपचुनाव में नहीं उतरी, जबकि कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी सपा को समर्थन दिया। आजाद समाज पार्टी भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट अयोध्या में आती है। अयोध्या में आने वाली फैजाबाद लोकसभा सीट भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में हार गई थी। इसके बाद अब मिल्कीपुर भाजपा के लिए चुनावी हर का बदला लेने का अच्छा मौका है। इधर सपा, लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को बनाए रखने का भरसक प्रयास कर रही है। रोचक है कि, मिल्कीपुर से सपा ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही मैदान में उतारा है।

Live Updates

Tags

Next Story