पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक कांड: बीएलए और पाक सरकार के अलग-अलग बयानों से मचा सियासी घमासान, क्‍या सच छुपा रही है पाक सरकार…

बीएलए और पाक सरकार के अलग-अलग बयानों से मचा सियासी घमासान, क्‍या सच छुपा रही है पाक सरकार…
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किए जाने का मामला उलझता जा रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना ने दावा किया कि उन्होंने सभी बंधकों को छुड़ा लिया और 33 BLA लड़ाकों को मार गिराया है।

लेकिन BLA ने सरकार के इस दावे को झूठा करार देते हुए कहा कि अब भी 150 से ज्यादा लोग उनके कब्जे में हैं।

इस हाईजैकिंग ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में कई विरोधाभासी बयान सामने आए हैं, जिससे सच्चाई पर संशय बना हुआ है।

कैसे हुआ ट्रेन हाईजैक?

मंगलवार को बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को ब्‍लास्‍ट करके बीएलए के सैनिकों ने रोक लिया। देखते ही देखते सैनिकों ने पूरी ट्रेन पर कब्जा जमा लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया।

BLA के इस हमले ने पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया। सरकार ने आनन-फानन में सेना को ऑपरेशन चलाने के आदेश दिए। बुधवार देर शाम पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उन्होंने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, सभी बंधकों को छुड़ा लिया और 33 आतंकियों को मार गिराया।

BLA ने सरकार के दावों को बताया झूठ

पाकिस्तानी सेना के इस दावे के कुछ ही घंटों बाद BLA ने एक अलग ही कहानी पेश कर दी। उनका कहना है कि पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन पूरी तरह फेल हो गया है और अभी भी 150 से ज्यादा बंधक उनके कब्जे में हैं। BLA ने दावा किया कि उन्होंने इन बंधकों को 5 अलग-अलग सीक्रेट जगहों पर रखा है, जिसका अंदाजा तक पाकिस्तानी सेना को नहीं है।

कौन सच बोल रहा? पाक सरकार या BLA?

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सच्चाई क्या है?

- अगर पाकिस्तान सरकार का दावा सही है, तो फिर BLA कैसे कह रहा है कि उसके पास अभी भी 150 बंधक हैं?

- अगर BLA का दावा सही है, तो पाकिस्तानी सरकार ने झूठ क्यों बोला?

पाकिस्तान सरकार ने अब तक हाईजैक की गई ट्रेन के यात्रियों की सूची जारी नहीं की है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोग बंधक बनाए गए थे और कितने छुड़ाए गए।

पाकिस्तान सरकार की सफाई


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"BLA कभी भी पाकिस्तान को झुका नहीं सकता। हम किसी भी कीमत पर आतंकियों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे।"

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने भी बयान जारी कर कहा कि बलूचिस्तान में ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और सभी यात्रियों को बचा लिया गया है।

BLA ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

BLA के प्रवक्ता ने पाकिस्तान सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, "हमने अभी भी 150 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है। अगर पाकिस्तान सरकार झूठ बोलना बंद नहीं करती और हमारी मांगें नहीं मानती, तो अंजाम बहुत बुरा होगा।"

Tags

Next Story