Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचिनी एकादशी आज, इस दिन श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए ज़रूर करें ये काम…

Papmochani Ekadashi Upay: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। हर महीने दो एकादशी होती है यानी साल भर में 24 एकादशियां होती है। प्रत्येक एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचिनी एकादशी कहा जाता है। इस बार ये एकादशी आज यानी 25 मार्च को पड़ रही है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं और भगवान श्रीहरि प्रसन्न होते हैं।
पापमोचिनी का शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि की शुरुआत 25 मार्च को सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 26 मार्च को देर रात 03 बजकर 45 मिनट पर तिथि का समापन होगा।
आर्थिक समस्याओं से जुड़ी परेशानियों के लिए पापमोचमी का उपाय
पापमोचमी एकादशी के दिन भगवान हरि के सामने घी का दीपक जलाएं। बेसन के लड्डू में तुलसी डालकर भगवान को भोग लगाएं फिर लोगों में इसी प्रसाद को बांट दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी।
फंसा हुआ पैसा वापस पाने के लिए उपाय
पापमोचमी एकादशी के दिन एक गोमती चक्र लेकर उसे घर के पास किसी खाली जगह पर एक गड्ढा खोदकर डाल दें। इस दौरान भगवान विष्णु का मंत्र जपते रहें और प्रार्थना करे कि आपका फंसा हुआ पैसा वापसा मिल जाए। ऐसा करने से जल्द ही आपको परिणाम दिख जाएगा।
दाम्पत्य जीवन की खुशियों के लिए उपाय
वैवाहिक जीवन में खुशियों के लिए एकादशी के दिन एक लोटे में जल डालकर, उसमें थोड़ी-सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार वारकर बहते पानी में बहा दें। ऐसा करने से आपके रिश्ते को मजबूती मिलेगी।
संतान की तरक्की के लिए उपाय
संतान पक्ष की तरक्की के लिए आपको रोज़ भगवान श्रीहरि की पूजा करते समय उन्हें साथ बैठाएं और प्रतिदिन चंदन लगाएं। 12 दिनों में आपको अंतर दिख जाएगा।
नकारात्मक विचारों के लिए पापमोचनी का उपाय
पापमोचमी एकादशी के दिन भगवान नारायण को केसर दूध का भोग लगाएं फिर शाम के शाम घी का दीपक जलाकर भगवान की आरती करें। ऐसा कुछ दिनों तक करेंगे तो सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां दी गई सारी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। स्वदेश न्यूज इनकी सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)