Delhi Election Result: आप की सरकार गिरते ही सचिवालय सील, फाइल और दस्तावेज सुरक्षित रखने के निर्देश
![Delhi Election Result Delhi Election Result](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/08/1469922--1.webp)
Delhi Election Result
Delhi Election Result : नई दिल्ली। आप सरकार को दस साल बाद जनता ने नकार दिया है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश दिया है कि, सभी फ़ाइल और दस्तावेज को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं आप की सरकार गिरते ही सचिवालय भी सील कर लिया गया है।
सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि, "सुरक्षा संबंधी चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/शाखाओं के अंतर्गत अभिलेखों, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।"